Search

ICSE 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने लहराया परचम

LagatarDesk :   काउंसिल फॉर द इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिये हैं. स्टूडेंट्स CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org">http://cisce.org/">cisce.org

या results.cisce.org">http://results.cisce.org">results.cisce.org

पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं बोर्ड में 99.65 फीसदी छात्रा सफल हुई हैं. वहीं 99.31 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.53% लड़के पास हुए हैं. जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 98.92 प्रतिशत रहा है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,695 में से 2,223 स्कूलों में शत प्रतिशत रिजल्ट हुआ. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 1366 में से 904 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है.

ऐसे रिजल्ट करें चेक 

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org">http://cisce.org/">cisce.org

    या results.cisce.org">http://results.cisce.org">results.cisce.org

    पर जायें.
  • होम पेज पर ICSE या ISC कोर्स सेलेक्ट करें.
  • अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • आपका ‘ICSE क्लास 10th रिजल्ट 2024’ या ‘ISC क्लास 12th रिजल्ट 2024’ स्क्रीन पर खुल जायेगा.
  •  इसे चेक और डाउनलोड करें.
  • छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.

ICSE बोर्ड की परीक्षा में 2.5 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

बता दें कि ICSE बोर्ड की परीक्षा में करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp