Ranchi: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) बोर्ड की कक्षा 10 के छात्र इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट होंगे. आइसीएसई ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण बोर्ड ने सभी तरह की परीक्षा को रद्द कर दिया है. जिसके बाद छात्रों को प्रमोट करने को लेकर नियम बनाये गये हैं.
आईसीएसई ने देश भर के स्कूलों से छात्रों दको मिले कक्षा 9 और 10 के नंबर का विषयवार विवरण उपलब्ध कराने को कहा है. आदेश में कहा गया है कि बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए इन मार्क्स के आधार पर कक्षा 10 के नतीजे घोषित किये जाएंगे. बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे छात्रों के दो तरह के मार्क्स – कक्षा 9 का एवेरेज मार्क्स और कक्षा 10 का एवेरेज मार्क्स काउंसिल को उपलब्ध कराएं. स्कूलों से डिटेल मिलने के बाद, एनालिसिस की जायेगी.
बोर्ड ने कहा है कि जब तक सभी स्कूलों की तरफ से पूर्ण रूप से डाटा उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक इसमें फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा. आईसीएसई के सेक्रेट्री ने बताया कि कई स्कूलों ने अलग-अलग फॉर्मेट में एसेसमेंट आयोजित किये हैं. उन्होंने कहा है कि स्कूलों ने ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किये हैं. कुछ ऑफलाइन टेस्ट, यूनिट टेस्ट, आदि आयोजित किये हैं. जिनका डाटा सभी स्कूलों से उपलब्ध कराने को कहा गया है.
20 अप्रैल को बोर्ड ने जारी किया था नोटिस
COVID-19 के बढ़ते प्रसार और तेजी से फेल रहे संक्रमण को देखते हुए कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया था. सीबीएसई ने भी 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. जिसके बाद आईसीएसई ने 20 अप्रैल को एक नोटिस जारी करते हुए यह कहा की तेजी से बढ़ते संक्रमण और छात्रों के स्वस्थ को देखते रखते हुए आईसीएसई की 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जाता है.