Ranchi : झारखंड में पहली बार स्कूली छात्रों की डिजिटल योग्यता का मूल्यांकन करने हेतु राज्यस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप–झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव का आयोजन 4 और 5 दिसंबर को किया जाएगा. यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 के सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है.
18–19 नवंबर को जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 192 छात्र-छात्राओं को राज्यस्तर के लिए चयनित किया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जिलों को सभी दिशा-निर्देश भेज दिए हैं. प्रतियोगिता रातू स्थित जेसीईआरटी डायट कैंपस में चार बैचों में आयोजित होगी.विशेष परिस्थिति में प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था भी जेसीईआरटी में की जाएगी. छात्रों के साथ आईसीटी इंस्ट्रक्टर, शिक्षक और जिला प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
प्रतियोगिता में यदि दो प्रतिभागियों का स्कोर समान पाया गया तो पहले उनकी उपस्थिति (ई-विद्यावाहिनी व विद्यालय रिकॉर्ड) की जांच की जाएगी. उपस्थिति भी समान होने पर रेल स्कोर के आधार पर टॉपर का चयन किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment