alt="" width="200" height="300" /> Jamshedpur : उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से जमशेदपुर में तापमान लगातार गिर रहा है. दिन में धूप के बावजूद बर्फीली हवाओं के कारण शाम होते ही ठंड का असर दिखना शुरू हो गया. रविवार की रात में जमशेदपुर का तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. वहीं, इतनी ठंड के बावजूद जमशेदपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों में रोष है. पड़ोसी जिले सरायकेला-खरसावां में एवं पश्चिम सिंहभूम में भी यही स्थिति है.
24 दिसंबर तक जारी रहेगा ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में तापमान में 3-4 डिग्री सेंटीग्रेड कि गिरावट दर्ज की जाएगी. इस कारण ठंड में बढ़ोतरी होगी. वहीं सुबह में कुहासा एवं धुंध रहेगा. यह स्थिति अगले 24 दिसंबर तक रहेगी. जमशेदपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 8 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया. अगले 24 घंटे में 3-4 डिग्री की गिरावट होने से न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेड या उससे नीचे रहने की उम्मीद है. पड़ोसी जिले सरायकेला-खरसावां में एवं पश्चिम सिंहभूम में भी यही स्थिति रहेगी. मौसम विभाग की ओर से बारिश का पूर्वानुमान नहीं बताया गया है. हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद जतायी गई है.जमशेदपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं जल रहे अलाव, लोगों में रोष
.खासमहल के रहने वाले मो. अजहर खान ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही प्रत्येक वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव जलाया जाता था, लेकिन इस वर्ष अभी तक कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण कामकाजी लोग ठंड में ठिठुरने को विवश हैं. इसी तरह का आरोप बागबेड़ा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अजय पांडेय ने भी लगाया. उनका कहना है जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनभर स्थानों पर पहले अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन विगत दो वर्षों से कहीं भी अलाव नहीं जलाया जा रहा है.इन जगहों पर जलता था अलाव
टाटानगर रेलवे स्टेशन के इन व आउट गेट के बाहर, बागबेड़ा कॉलोनी चौक, सिद्धू-कान्हू मैदान, रेलवे हाई स्कूल के समीप, बड़ौदा घाट चौक, बागबेड़ा थाना चौक, लाल बिल्डिंग, खासमहल सुखट खान बिल्डिंग के समीप, कीताडीह सरना मार्शन क्लब के समीप, त्रिमूर्ति चौक, करनडीह चौक, उत्तरी घाघीडीह पंचायत, सुन्दरनगर चौक इत्यादि. [wpse_comments_template]
Leave a Comment