">https://t.co/Hj2X2EM5il">pic.twitter.com/Hj2X2EM5il
— IDBI BANK (@IDBI_Bank) March">https://twitter.com/IDBI_Bank/status/1372916490085617664?ref_src=twsrc%5Etfw">March
19, 2021
एजेंसियां फर्जी नियुक्ति पत्र कर रहे जारी
IDBI बैंक ने ट्वीट में कहा कि उसे यह जानकारी मिली है कि धोखाधड़ी से जुड़े लोग और नियुक्ति करने वाली एजेंसियां IDBI बैंक के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी की पेशकश कर रही हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई फोन आये तो सचेत रहें. इस मामले को पूरी तरह जांच करने के बाद ही आगे बढें. इसे भी पढ़े :सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-question-how-many-generations-reservation-will-continue-what-does-equality-mean-when-there-is-no-50-percent-limit/39832/">सुप्रीमकोर्ट का सवाल, कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा, 50 प्रतिशत की सीमा नहीं रहने पर समानता का क्या मतलब
नियुक्ति के लिए बैंक ने नहीं किया है किसी ऐजेंसी को हायर
IDBI बैंक ने कहा है कि इन पत्रों में बैंक का नाम, लोगो और पते का उपयोग किया जा रहा है. IDBI बैंक के अनुसार, उसने अपनी तरफ से नियुक्ति या प्रशिक्षण आदि के लिए कोई भी राशि/कमीशन/शुल्क लेने के लिए किसी भी एजेंसी या व्यक्ति को हायर नहीं किया है. इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें किसी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के पास फर्जी फोन कॉल आ रहे हैं. इसे भी पढ़े :पश्चिम">https://lagatar.in/election-commission-meeting-in-delhi-on-west-bengal-violence-today-visit-to-bengal-on-23rd/39826/">पश्चिमबंगाल हिंसा पर दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक आज, 23 को बंगाल दौरा
बेवसाइट पर दी जाती हैं जानकारी
बैंक ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे धोखाधड़ी करने वाले लोगों/ एजेंसियों से सावधान रहें. बैंक के अनुसार, नियुक्ति की अधिसूचना हमेशा उसकी वेबसाइट www.idbibank.in">http://www.idbibank.in">www.idbibank.inपर अपलोड होती है. IDBI बैंक, LIC के नियंत्रण वाला बैंक है. अभी हाल ही में IDBI का नियंत्रण देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को सौप दी गयी. ऐसे में अगर आपके पास भी IDBI बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर कोई इस तरह के फोन या ईमेल आता है तुरंत बैंक की बेवसाइट पर जाकर चेक करें. इसे भी पढ़े :आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-day-of-struggle-for-the-people-of-aries/39817/">आज
का राशिफल: मेष राशि के लोगों के लिए संघर्ष का दिन
Leave a Comment