Search

RBI के फैसले से IDBI बैंक के शेयरों में उछाल, निवेशकों ने एक दिन में कमाये 4400 करोड़

  LagatarDeskRBI">https://www.rbi.org.in/">RBI

के फैसले से IDBI">https://www.idbibank.in/index.asp">IDBI

बैंक प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) से बाहर निकल गया. इसके बाद IDBI बैंक के शेयर में आज भारी उछाल  देखने को मिल रहा है. 10 मार्च को इसका शेयर NSE पर 38.25 रुपये पर बंद हुआ था. उसी दिन RBI का यह फैसला आया था. 11 मार्च को महाशिवरात्रि के कारण शेयर बाजार बंद था. बाजार के खुलते ही IDBI के शेयरों में  17.60 फीसदी की तेजी के साथ 45 रुपये के स्तर पर खुला. दोपहर के 12.15 में शेयर की कीमत 11.50 फीसदी तेजी के साथ 42.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इसे भी पढ़े :मंत्री">https://lagatar.in/minister-mithilesh-laid-the-foundation-stone-of-chaibasa-urban-water-supply-schemework-to-be-completed-by-october/36663/">मंत्री

मिथिलेश ने किया चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास, अक्टूबर तक पूरा करना है काम

12 फरवरी को बैंक का मार्केट कैप 45697 करोड़

RBI के इस फैसले से IDBI बैंक के निवेशकों ने एक दिन में करोड़ो की कमाई हुई है. पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी का मार्केट कैप 41,127 करोड़ था, जो आज बढ़कर 45697 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह निवेशकों ने एक झटके में 4400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है. इसे भी पढ़े :सरकार">https://lagatar.in/government-officials-cannot-act-as-election-commissioners-supreme-court/36664/">सरकार

से जुड़े अधिकारी चुनाव आयुक्त के तौर पर काम नहीं कर सकते : सुप्रीम कोर्ट   

बैठक में समीक्षा के बाद हटा पीसीए

RBI ने IDBI बैंक को मई 2017 को पीसीए में डाल दिया था. मार्च 2017 में बैंक का एनपीए 13 फीसदी से ज्यादा हो गया था. IDBI बैंक के परफॉर्मेंस का 18 फरवरी 2021 को वित्तीय निगरानी बोर्ड (BFS) की बैठक में समीक्षा की गयी. जिसके बाद बैंक के ऊपर से पीसीए को हटा दिया गया. इसे भी पढ़े :बंगाल">https://lagatar.in/jmm-will-support-mamta-didi-in-bengal-elections-communal-forces-will-stop-hemant-soren/36662/">बंगाल

चुनाव में JMM देगा ममता दीदी को समर्थन, रोकेंगे सामप्रदायिक ताकतें – हेमंत सोरेन

RBI समय-समय पर दिशा निर्देश करता है जारी

बैंक कई बार वित्तीय संकट में फंस जाते हैं. इनको संकट से उबारने के लिए RBI  समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी करता है और फ्रेमवर्क बनाता है. ‘प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन’ इसी तरह का फ्रेमवर्क है. जो किसी बैंक की वित्तीय सेहत का पैमाना तय करता है. यह फ्रेमवर्क समय-समय पर हुए बदलावों के साथ दिसंबर 2002 से चलता आ  रहा है. इसे भी पढ़े :पटना">https://lagatar.in/womans-health-deteriorated-in-patna-hatia-express-treatment-at-ranchi-station/36651/">पटना

हटिया एक्सप्रेस में महिला की तबीयत बिगड़ी, रांची स्टेशन पर हुआ इलाज

तीसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए में आयी गिरावट

वित्त वर्ष 2020-21 की दिसंबर तिमाही में LIC के स्वामित्व वाली IDBI बैंक का नेट प्रॉफिट 378 करोड़ रुपये रहा. इंट्रेस्ट इनकम में अच्छी बढ़ोतरी से बैंक को मुनाफा थोड़ा बढ़ा है. पिछले साल समान अवधि में बैंक को 5,763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. IDBI  बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम 18 फीसदी बढ़कर 1810 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल समान अवधि में 1532 करोड़ रुपये थी. तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो 28.72 फीसदी से गिरकर 23.52 फीसदी हो गयी है. इसे भी पढ़े :पैसे">https://lagatar.in/mukesh-yadav-was-killed-for-money-transaction-ranchi-police-will-soon-reveal/36631/">पैसे

के लेन-देन को लेकर हुई थी मुकेश यादव की हत्या, रांची पुलिस जल्द करेगी खुलासा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp