Search

चाईबासा में नक्सल अभियान के दौरान IED ब्लास्ट, सब इंस्पेक्टर समेत दो जवान घायल

Chaibasa : जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है. यह घटना शनिवार को जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें दो जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. इस आईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ एक सब इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हुए हैं.

सारंडा के जंगल में छिपे हैं कई नक्सली

बता दें कि सारंडा जंगली क्षेत्र में काफी संख्या में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं. उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा कर रखा है, जिस पर पैर पड़ते ही या हल्का प्रेशर बनते ही विस्फोट हो जाता है. इन विस्फोटों में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है. सुरक्षाबल लगातार इस क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं. लगभग हर दिन आईईडी बरामद किए जा रहे हैं. इस दौरान कई नक्सल डंप को भी ध्वस्त किया गया. सारंडा जंगल नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सली गतिविधियां होती रहती हैं. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-the-outstanding-amount-of-the-central-government-and-private-enterprises-will-be-calculated-and-made-public-sudhivya/">बजट

सत्रः केंद्र सरकार और निजी उपक्रमों की बकाया राशि की गणना कर सार्वजनिक करेंगेः सुदिव्य

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp