Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है. सोमवार को सुरक्षाबलों ने भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर नष्ट कर दिया. जराईकेला थानाक्षेत्र के कुलापाबुरु जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ये आईईडी लगाए थे. सुरक्षा बलों का क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. आशंका जताई जा रही है कि इलाके में नक्सलियों के और भी ठिकाने हो सकते हैं. सुरक्षा बलों के सफल अभियान से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. वहीं, क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा बलों की मजबूत उपस्थिति का संदेश गया है.
यह भी पढ़ें : बजट सत्रः भूत भगाने के लिए सरसों फेंका जाता है, लेकिन सरसों में ही भूत होगा तो परिस्थिति क्या होगीः कल्पना