Search

सीएम पाक साफ हैं तो करें सीबीआई जांच की अनुशंसा: बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला हुआ है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं. वह बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. इसे भी पढ़ें - कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-sc-rejects-plea-seeking-fir-against-justice-yashwant-verma/">कैश

कांड : SC ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर FIR की मांग वाली याचिका की खारिज
घोटाले की जांच की मांग
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने 19 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर झारखंड राज्य विवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की निविदा में गड़बड़ी की ओर ध्यान आकर्षित कराया था. लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की अनुशंसा करें, क्योंकि यह घोटाला दो राज्यों से जुड़ा हुआ है.
अवैध डीजीपी रखने का आरोप
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अवैध तरीके से डीजीपी को रखा गया है, जो घोटालेबाजों को बचाने की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक जमीन से जुड़ा बड़ा मामला है, जिसमें तीन लोग प्रमुख गवाह हैं और उन पर बयानों से मुकरने के लिए दबाव डाला गया है.
विनय चौबे की गिरफ्तारी का किया जिक्र
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद सरकार यह भ्रम फैलाना चाहती है कि वह घोटाले में शामिल नहीं है, जबकि घोटाले के तार मुख्यमंत्री तक जुड़े हुए हैं. उन्होंने सरकार से विनय चौबे की चिकित्सा और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.
जांच एजेंसियों की भूमिका
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी के गवाहों को धमकी दी जा रही है और उन पर दबाव डाला जा रहा है कि वे अपनी गवाही से मुकर जाएं. उन्होंने कहा कि यह घोटाला बहुत बड़ा है और इसमें कई बड़ी मछलियां फंसी हुई हैं. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-calls-operation-sindoor-delegation-a-pr-stunt-accuses-centre-of-trying-to-divert-attention/">कांग्रेस

ने ऑपरेशन सिंदूर डेलिगेशन को पीआर स्टंट बताया, मोदी पर ध्यान भटकाने का आरोप
Follow us on WhatsApp