Search

सीएम आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगाः राज्यपाल

Ranchi : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर कहा है कि "अगर सीएम आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगा. एक सच्चे नागरिक के रूप में हमें इसका पालन करना चाहिए. कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मैंने इसे कई बार व्यक्त किया है. कार्रवाई की जानी चाहिए. https://twitter.com/AHindinews/status/1751894030408106293

इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cm-hemant-soren-will-appear-before-ed-for-questioning-on-january-31/">रांची:

CM हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए होंगे उपस्थित

ईडी का है अपना कर्तव्य

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो के विरोध पर झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि ईडी का अपना कर्तव्य है और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि पार्टी को इस प्रकार की कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिए. इससे दोनों राजनीतिक दलों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा हो रहा है. इसकी आवश्यकता नहीं है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. हमें ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए कि हम कानून से ऊपर हो जाएं. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/hazaribagh-dc-sdo-and-municipal-commissioner-appeared-physically-in-high-court-court-said-give-a-fine-one-lakh-applicant/">हाईकोर्ट

में सशरीर हाजिर हुए हजारीबाग DC, SDO व नगर आयुक्त, कोर्ट ने कहा- प्रार्थी को दें एक लाख जुर्माना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp