Search

भ्रष्टाचार नहीं रुका तो BJP करेगी निर्णायक आंदोलन : बाबूलाल मरांडी

Giridih  :  झारखंड में भाजपा का सरकार विरोधी अभियान तेज होता जा रहा है. राज्यभर में आयोजित प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन के तहत गिरिडीह जिले के गवां प्रखंड में मंगलवार को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की. जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने  भ्रष्ट सरकार और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कान खोलकर सुन लें,  यह आक्रोश प्रदर्शन तो सिर्फ आगाज है. यदि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, यदि जनता को उनका नहीं मिला, यदि सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ विरोध की आवाज बुलंद करेगा. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp