Citizens dying of hunger despite development: Supreme Court https://t.co/8bbX3eSIfA:">https://t.co/8bbX3eSIfA">https://t.co/8bbX3eSIfA:
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July">https://twitter.com/Swamy39/status/1550724177983721472?ref_src=twsrc%5Etfw">July
Terrible for all of us who exploited “Vikas” to get votes
23, 2022
आखिर किसने वोट के खातिर विकास का शोषण किया
सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट की इस टिप्पणी को लेकर एक ट्वीट में कहा कि यह सभी के लिए भयानक है, आखिर किसने वोट के खातिर विकास का शोषण किया. माना जा रहा है कि स्वामी का यह ट्वीट पीएम मोदी द्वारा विकास के दावों को लेकर किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर इतना ही विकास हुआ है तो फिर लोग भूख से क्यों मर रहे हैं. अपने ट्वीट में एक इंग्लिश खबर का लिंक भी शेयर की है. जो कोर्ट की टिप्पणी पर आधारित है. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/the-security-of-the-country-and-the-future-of-the-youth-are-both-in-danger-tweeted-rahul-gandhi-on-the-agneepath-scheme/">देशकी सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में, अग्निपथ योजना पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया
सुप्रीम कोर्ट ने की थी टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को लोगों के भूख के कारण मरने पर राज्य सरकारों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए तौर-तरीकों पर काम करें कि अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को राशन दिया जाये. न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा था, आखिरकार, उद्देश्य यह हो कि भारत में कोई भी नागरिक भूख से न मरे. दुर्भाग्य से हमारे विकास के बावजूद भूख के चलते मौतें हो रही हैं. देश में नागरिक की जान भूख और भोजन की कमी से जा रही है. मुझे पता है गांवों में अपना पेट कसकर बांधते हैं ताकि उन्हें भूख न लगे. इस खबर का लिंक शेयर करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया. बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने अभी हाल ही में बीसीसीआई द्वारा अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और अन्य पदाधिकारियों का कूलिंग ऑफ पीरियड बढ़ाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. बीसीसीआई के इस फैसले के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी ने 18 जुलाई 2022 को सुप्रीम कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की. अपना याचिका में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस कदम का विरोध किया है. इसे भी पढ़ें : World">https://lagatar.in/world-athletics-championships-neeraj-chopra-won-silver-in-88-13m-javelin-indias-medal-came-after-19-years/">WorldAthletics Championships : नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक जीता सिल्वर, 19 साल बाद भारत की झोली में आया मेडल [wpse_comments_template]

Leave a Comment