Search

विकास हुआ है तो फिर लोग भूख से क्यों मर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा

NewDelhi : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा भूख से मरने को लेकर की गयी टिप्पणी के संदर्भ में मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. स्वामी ने ट्वीट किया कि यह सभी के लिए भयानक है, आखिर किसने वोट के खातिर विकास का शोषण किया. पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में अपनी ही सरकार पर निशाना साधा. दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी श्रमिकों को राशन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों को ऐसी पाइप लाइन तैयार करने का निर्देश दिया, जिससे उन्हें राशन मिलना सुनिश्र्चित हो सके. अदालत ने कहा कि हमारे विकास करने के बाद भी लोग भूख से मर रहे हैं.

आखिर किसने वोट के खातिर विकास का शोषण किया

सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट की इस टिप्पणी को लेकर एक ट्वीट में कहा कि यह सभी के लिए भयानक है, आखिर किसने वोट के खातिर विकास का शोषण किया. माना जा रहा है कि स्वामी का यह ट्वीट पीएम मोदी द्वारा विकास के दावों को लेकर किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर इतना ही विकास हुआ है तो फिर लोग भूख से क्यों मर रहे हैं. अपने ट्वीट में एक इंग्लिश खबर का लिंक भी शेयर की है. जो कोर्ट की टिप्पणी पर आधारित है. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/the-security-of-the-country-and-the-future-of-the-youth-are-both-in-danger-tweeted-rahul-gandhi-on-the-agneepath-scheme/">देश

की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में, अग्निपथ योजना पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया

सुप्रीम कोर्ट ने की थी टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को लोगों के भूख के कारण मरने पर राज्य सरकारों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए तौर-तरीकों पर काम करें कि अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को राशन दिया जाये. न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा था, आखिरकार, उद्देश्य यह हो कि भारत में कोई भी नागरिक भूख से न मरे. दुर्भाग्य से हमारे विकास के बावजूद भूख के चलते मौतें हो रही हैं. देश में नागरिक की जान भूख और भोजन की कमी से जा रही है. मुझे पता है गांवों में अपना पेट कसकर बांधते हैं ताकि उन्हें भूख न लगे. इस खबर का  लिंक शेयर करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया. बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने अभी हाल ही में बीसीसीआई द्वारा अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और अन्य पदाधिकारियों का कूलिंग ऑफ पीरियड बढ़ाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. बीसीसीआई के इस फैसले के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी ने 18 जुलाई 2022 को सुप्रीम कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की. अपना याचिका में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस कदम का विरोध किया है. इसे भी पढ़ें :  World">https://lagatar.in/world-athletics-championships-neeraj-chopra-won-silver-in-88-13m-javelin-indias-medal-came-after-19-years/">World

Athletics Championships : नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक जीता सिल्वर, 19 साल बाद भारत की झोली में आया मेडल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp