Search

ED गलती से मेरे पास पहुंच गयी, तो उसे कितनी परेशानी झेलनी पड़ेगी इसका अंदेशा उसे नहीं: हेमंत सोरेन

Ranchi :  झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय की लगातार चल रही कार्रवाई के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा बयान दिया है. दिल्ली दौरे के दौरान रविवार को एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में मुख्यमंत्री से पूछा गया कि प्रदेश में ईडी की कार्रवाई क्या उनके तक पहुंचने की साजिश है. इस पर उन्होंने कहा कि गलती से भी ईडी उनतक पहुंच गयी, तो उन्हें कितनी परेशानी झेलनी पड़ेगी, उसका अंदेशा उसे नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, अब जब ईडी से सबकुछ संभव नहीं हो रहा है, तो सीबीआई का सहारा लिया जा रहा है. सीएम ने स्पष्ट कर दिया, वे सभी बातों का सही जवाब देंगे, चाहे राजनीतिक जवाब हो या कानूनी. इसे पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/condition-of-ranchi-dc-office-somewhere-water-is-dripping-from-the-basement-and-somewhere-there-is-a-pile-of-garbage-see-photos/">रांची

डीसी ऑफिस का हाल: कहीं बेसमेंट से टपक रहा पानी तो कहीं कचरे का ढेर, देखें तस्वीरें

जेएमएम चाहती है कि दूध का दूध और पानी का पानी हो

सीएम ने यह भी कहा कि ईडी जिस दिशा में आये, वे हर जांच के लिए तैयार खड़े हैं. वे सारे सवालों का जवाब देंगे. वहीं, ईडी की छापेमारी को लेकर कहा, यह तो कानूनी रूप से जांच एजेंसी का कर्तव्य बनाता है. लेकिन इसमें संदेह इसलिए भी लगता है कि अब तक जितनों पर छापा मारा गया है, उसमें से कितनों पर कार्रवाई की गयी है. जेएमएम चाहती है कि दूध का दूध और पानी का पानी हो. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस घोटाले के तहत ईडी कार्रवाई कर रही है, वह घोटाला 2008 का है. उस समय हम नहीं बीजेपी सत्ता में थी. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-lalu-convenes-meeting-of-rjd-legislature-party-many-decisions-can-be-taken/">बिहारः

लालू ने बुलायी आरजेडी विधायक दल की बैठक, लिए जा सकते हैं कई निर्णय

हमारा ध्यान झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के अधिकारों पर

केंद्र सरकार द्वारा हमेशा टारगेट रहने के सवाल पर हेमंत ने कहा, वे हमेशा से ख्याली पुलाव पकाते रहे हैं. हमारा ध्यान इससे ज्यादा है कि कैसे जेएमएम झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के अधिकारों को केंद्र से ले पाये. हमारा लक्ष्य झारखंडी जनता के हित के लिए लड़ना है. भ्रष्ट अधिकारियों पर ईडी की कार्रवाई पर सीएम ने यह भी कहा, यह देखना चाहिए कि जिस समय घोटाला हुआ था, उस समय के विभाग किसके पास था. कौन उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp