Ranchi: चुनाव नजदीक आते-आते असम के सीएम सह झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने अपने तेवर और तल्ख कर लिए हैं. शनिवार को पांकी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हिंदू एक रहेंगे तो कुछ भी कर सकते हैं. हिंदू साथ रहेंगे तो भारत विश्व गुरु बन सकता है. आखिर 500 साल बाद राम मंदिर बना ही. अगर हिंदू बंट गए तो इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोग राज करेंगे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनने से ही राज्य का विकास संभवः मनीष
झारखंड में घुसपैठियों की सरकार
हिमंता ने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों की सरकार है. ये सनातन को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि 1951 में संताल परगना की जनसंख्या 23 लाख 22 हजार थी. इसमें 21 लाख हिंदू और आदिवासी थे. सिर्फ नौ फीसदी ही मुस्लिम थे. आज संथाल में मुस्लिमों की जनसंख्या 37 फीसदी हो गई है. अगर ऐसा चलता रहा तो झारखंड में हिंदू की आबादी 50 फीसदी से भी कम हो जाएगी. बीजेपी की सरकार बनते ही घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.
मेरे खिलाफ शिकायत करने से कुछ होने वाला नहीं
हिमंता ने कहा कि मेरे खिलाफ शिकायत करने से कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी की सरकार बनते ही हुसैनाबाद को जिला बनाएंगे. इसका नाम वीरों के नाम पर रखा जाएगा. वहीं सरकार बनते ही जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा को रद्द करा देंगे. नए सिरे से परीक्षा ली जाएगी.
झारखंड में हो रही सिनेमा की शूटिंग
हिमंता ने कहा कि कल्पना सोरेन हेमंत की तारीफ करती हैं और हेमंत कल्पना की. बस झारखंड में सिनेमा की शूटिंग हो रही है. बुजुर्गों का पेंशन बंद कर मईंया सम्मान योजना लाया गया है. बीजेपी सरकार बनते ही हम महिलाओं को 2100 रुपए देने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें –3 अक्टूबर को जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, अमित शाह करेंगे जारीः शिवराज सिंह
[wpse_comments_template]