झूठ बोल रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
सहनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं चुनाव जीतने के बाद वीआइपी के भाजपा में विलय का मैंने वादा किया था. लेकिन हकीकत यह है कि वे झूठ बोल रहे हैं. मैंने अपने समाज के हक-अधिकार के लिए पार्टी का गठन किया था. वे यदि चाहते हैं वीआइपी का भाजपा में विलय हो तो सबसे पहले मेरे समाज को आरक्षण दे दें, मैं पार्टी उन्हें सौंप हरिद्वार चला जाऊंगा और कीर्तन करूंगा. वीआइपी नेता सहनी ने कहा कि उन्हें किसी की दया या कृपा पर मंत्री पद नहीं मिला था, लेकिन मेरी बढ़ती ताकत भाजपा को चिंतित कर रही थी. लिहाजा साजिश कर मुझे मंत्री पद से हटवाया गया. इसे भी पढ़ें - असम">https://lagatar.in/the-50-year-old-border-dispute-between-assam-meghalaya-ends-the-cm-of-both-the-states-signed-the-agreement/">असममेघालय के बीच 50 साल पुराने सीमा विवाद का अंत, दोनों राज्यों के सीएम ने किये समझौते पर हस्ताक्षर
जांच कराने की चुनौती दी
भाजपा ने उन पर भ्रष्टाचार के जो भी आरोप लगाए हैं, उन्होंने उसकी जांच कराने की चुनौती दी. कहा कि वे बिंदुवार आरोप लगाए और मैं उसका सार्वजनिक मंच से जवाब दूंगा. उन्होंने कहा वे देश के पहले मंत्री हैं, जिन्हें काम करने से रोका गया तो उन्होंने तीन महीने में डेढ़ सौ पीत पत्र जारी किए. मुख्यमंत्री तक के संज्ञान में मामला लेकर आया. सहनी ने शाहनवाज हुसैन पर भी वार किया और कहा मैंने कभी भाजपा के नेता का गलत तरीके से नाम नहीं लिया. शाहनवाज खुद अपने नेताओं को अपमानित करने के लिए उनका नाम गलत तरीके से ले रहे हैं.पहले चार जीती, अब 40 सीटें जीतकर आऊंगा
मुकेश सहनी ने कहा कि वे संघर्ष करके बिहार की सत्ता तक आए थे. उनका मकसद अपने लोगों को हक और अधिकार दिलाना था, लेकिन भाजपा ने साजिश करके उन्हें काम करने से रोका. लेकिन वे निराश और हताश नहीं हैं. अपने लोगों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा. पहले चार सीटें जीती थी कल 40 सीटें जीतकर आऊंगा और अपने समाज के लिए काम करता रहूंगा. इसे भी पढ़ें - चतराः">https://lagatar.in/chatra-smuggler-arrested-with-huge-quantity-of-ganja-police-gathering-information-about-gang-members/">चतराःभारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, गिरोह के सदस्यों की जानकारी जुटा रही पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment