राजद ने महागठबंधन से अलग होने की दी चेतावनी
Ranchi : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अगर कल सुबह 11 बजे तक इंडिया गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे में राजद को सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती हैं, तो पार्टी बड़ा निर्णय लेगी. उन्होंने कांग्रेस और झामुमो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बात नहीं बनी तो कल राजद अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगा. सांसद मनोज झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के गठन में राजद की अहम भूमिका थी. झारखंड के निर्माण में पार्टी की अहम भूमिका रही है. राष्ट्रीय जनता दल किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहता है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना है तो झामुमो और कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना होगा. मनोज झा ने कहा कि पिछली बार हम लोगों ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें एक सीट पर जीत हासिल की. वहीं चार सीटों पर पार्टी रनर अप रही थी. उन्होंने कहा कि दो से तीन ऐसी सीटें हैं, जिसमें पार्टी मजबूत हुई है.