से लेकर अनुष्का तक, न्यू ईयर में अपने पार्टनर के साथ हुईं रोमांटिक, करीना ने की फैमिली पार्टी https://twitter.com/roysaryu/status/1477047708678451201
स्वास्थ्य विभाग को खून का कारोबार करने से रोका जाये
सरयू राय ने सीएम से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को खून का व्यवसाय करने से रोका जाये. ब्लड बैंकों का खून लाखों स्वैच्छिक रक्तदाताओं का है. विभाग ने इसकी प्रति यूनिट क़ीमत सरकारी अस्पतालों में 1050 रुपये और निजी अस्पतालों में 1450 रुपये तय कर दिया है. धनबाद सहित कई जिलों में मरीज़ों से यह कीमत वसूली जाने लगी है. इसे भी पढ़ें -हरियाणा">https://lagatar.in/haryana-godse-saved-the-country-stay-immortal-provocative-slogans-were-raised-demanding-the-release-of-kalicharan-who-abused-gandhi/">हरियाणा: गोडसे ने देश बचाया, अमर रहें… भड़काऊ नारे लगते रहे, गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण की रिहाई की मांग
मुख्यमंत्री अनियमित ट्रांसफर-पोस्टिंग बंद करायें
उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य के 24 जिलों में योग्य और स्थायी सिविल सर्जन नियुक्त करने और प्रभारियों और दागियों को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनियमित ट्रांसफर-पोस्टिंग बंद करायें. सरयू ने यह भी पूछा कि बतायें कि स्वास्थ्य विभाग के कारनामों के बारे में जो सवाल वो उठा रहा हैं वह सही है या स्वास्थ्य मंत्री जो कर रहे हैं वह सही है. इसे भी पढ़ें -मगध-अम्रपाली">https://lagatar.in/after-magadha-amrapali-two-new-coal-projects-will-open-in-chatra-district/">मगध-अम्रपालीके बाद चतरा जिले में खुलेगी दो नई कोल परियोजना
दवा माफिया पर कंट्रोल बहुत जरूरी
सरयू ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने पर गंभीर हैं तो सीएचसी, पीएचसी, सदर एवं अन्य सरकारी अस्पतालों को मज़बूत करें. दवा माफिया को कंट्रोल करें, नहीं तो रांची के दवाई दोस्त जैसी सस्ती दवाओं की दुकानें स्वास्थ्य विभाग बंद कराता रहेगा. जन औषधि केन्द्र को खुलने और चलने नहीं देगा. इसे भी पढ़ें -लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-for-the-fifth-consecutive-week-but-gold-reserves-increased-reaching-39-point-39-billion/">लगातारपांचवें सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार, पर गोल्ड रिजर्व बढ़ा, 39.39 अरब डॉलर पर पहुंचा [wpse_comments_template]

Leave a Comment