साथ बैठकर सब का आइडिया लेना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराए जाने को लेकर हमलोग एक मत हैं. राज्य सरकार की तरफ से हम इसे कराना चाहते हैं. इसके लिए अंदरूनी तौर पर हम सरकार को सक्रिय किए हुए हैं. एक साथ बैठकर सब का आइडिया लेना जरूरी है. एक-एक चीज को हमलोग अनेक प्रकार से देख रहे हैं, ताकि किसी को किसी भी प्रकार की गलतफहमी नहीं हो. किसी दूसरे राज्य में क्या हो रहा, इस पर मत जाइए.तेजी से और बहुत ही बढ़िया ढंग से कराएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी दूसरे राज्य में कैसे हो रहा इस पर मत जाइए. हम लोग एक-एक चीज देखेंगे. तेजी से और बहुत ही बढ़िया ढंग से कराएंगे. सर्वदलीय बैठक पर उन्होंने पास खड़े उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की ओर देखते हुए कहा कि अभी तो ये लोग कई राज्यों में हो रहे चुनाव में लगे हैं. इसके बाद हाउस (विधानसभा) चलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर जो लोग सर्वे करेंगे, उन पर सभी को नजर रखने का वह अनुरोध करेंगे. हर चीज को देखना चाहिए. इसे भी पढ़ें – यूपी">https://lagatar.in/up-assembly-fourth-phase-of-campaigning-ends-voting-on-59-seats-on-23-february/">यूपीविधानसभा : चौथे चरण का प्रचार थमा, 23 फरवरी को 59 सीटों पर वोटिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment