Search

केंद्र नहीं करा रहा तो बिहार में हम ही करा देंगे जातीय जनगणना, बोले सीएम नीतीश

Patna :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार में जाति आधारित जनगणना पर कहा कि केंद्र सरकार नहीं करा रही, तो बिहार में हम इसे करा ही देंगे. यहां जाति आधारित जनगणना नहीं कराए जाने का सवाल कहां उठता है. सीएम ने कहा कि किसी चीज के ऐलान से पहले बेहतर यह है कि सभी लोगों के आइडिया को जान लिया जाए. निर्णय तो हम कैबिनेट से कर सकते हैं, पर चाहते हैं कि सब के साथ बैठकर राय ले ली जाए. जाति आधारित जनगणना को लेकर हम कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहते. राजनीति में अगर कोई कुछ बोल रहा तो क्या कीजिएगा? जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं.

साथ बैठकर सब का आइडिया लेना जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराए जाने को लेकर हमलोग एक मत हैं. राज्य सरकार की तरफ से हम इसे कराना चाहते हैं. इसके लिए अंदरूनी तौर पर हम सरकार को सक्रिय किए हुए हैं. एक साथ बैठकर सब का आइडिया लेना जरूरी है. एक-एक चीज को हमलोग अनेक प्रकार से देख रहे हैं, ताकि किसी को किसी भी प्रकार की गलतफहमी नहीं हो.  किसी दूसरे राज्य में क्या हो रहा, इस पर मत जाइए.

तेजी से और बहुत ही बढ़िया ढंग से कराएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी दूसरे राज्य में कैसे हो रहा इस पर मत जाइए. हम लोग एक-एक चीज देखेंगे. तेजी से और बहुत ही बढ़िया ढंग से कराएंगे. सर्वदलीय बैठक पर उन्होंने पास खड़े उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की ओर देखते हुए कहा कि अभी तो ये लोग कई राज्यों में हो रहे चुनाव में लगे हैं. इसके बाद हाउस (विधानसभा) चलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर जो लोग सर्वे करेंगे, उन पर सभी को नजर रखने का वह अनुरोध करेंगे. हर चीज को देखना चाहिए. इसे भी पढ़ें – यूपी">https://lagatar.in/up-assembly-fourth-phase-of-campaigning-ends-voting-on-59-seats-on-23-february/">यूपी

विधानसभा : चौथे चरण का प्रचार थमा, 23 फरवरी को 59 सीटों पर वोटिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp