Search

लखीसराय: अपराधी सुधरेंगे नहीं तो परलोक सिधार जाएंगे - डिप्टी सीएम

Lakhisarai: बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सख्ती का बात कही. लखीसराय में मीडिया को संबोधित करते हुए सिन्हा ने अपराधियों को सीधे चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम का गठन फिर से कराया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ मुक्त हस्त कार्रवाई होगी. या तो अपराधी सुधरेंगे नहीं तो परलोक सिधार जाएंगे. सरकार दोनों तरह की व्यवस्था बना रही है. गिरफ्तारी भी होगी और जो लोग अपनी क्रिमिनल एक्टिविटी पर विराम नहीं लगाएंगे उन्हें परलोक भेजने की भी व्यवस्था होगी. बदमाशों को यह खुली चेतावनी है. बिहार में कानून का राज है. मुख्यमंत्री जी ने साफ कर दिया है कि हर हाल में कानून का राज स्थापित करेंगे. 2005 से 2010 के बीच जिस तरह से सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की थी उसे दोहराया जाएगा. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. बालू माफिया, शराब माफिया और जमीन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.

सिन्हा ने आदित्यनाथ की तरह अपराधियों को खुली चेतावनी दी

 
सिन्हा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह ही अपराधियों को खुली चेतावनी देते हुए सुधर जाने की बात कही. साथ ही आरजेडी को लपेटे में लेते हुए उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी से प्रभावित पदाधिकारियों को भी सुधर जाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्ट पदाधिकारी राजद के द्वारा संरक्षित और पोषित हैं या उनके संपर्क में हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई चलेगी. उन लोगों को चिन्हित कर एक्शन लिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी एनडीए कार्यकर्ताओं को दी गई है कि ऐसे पदाधिकारी का प्रमाण के साथ लिस्ट बनाएं और सरकार के पास लाएं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि अपराध और भ्रष्टाचार को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विजय सिन्हा ने कहा कि जब राजद के लोग सरकार में थे तो अपराधी और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे थे. इस वजह से उनका मनोबल बढ़ता चला गया. अब वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और हर हाल में उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इन लोगों ने भ्रष्ट तरीके से जो संपत्ति कमाई की है उसे भी जब्त किया जाएगा. जेडीयू और भाजपा लोकसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी के तहत सरकार एक्शन में है.
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-hc-said-gst-officers-should-not-be-forced-to-give-statements-after-office-hours/">झारखंड

HC ने कहा-GST अधिकारियों को कार्यालय अवधि के बाद बयान देने के लिए नहीं करना चाहिए बाध्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp