Search

अगर अन्नदाता ही भूखा रह जाए तो वह शासन नहीं, शर्म हैः राफिया नाज

Ranchi: भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा है कि झारखंड के मेहनतकश किसानों को छह महीने बाद भी उपज का पूरा भुगतान नहीं मिल पाया है. यह राज्य सरकार की अक्षमता और संवेदनहीनता का स्पष्ट प्रमाण है. 36,497 किसानों ने सरकार पर भरोसा करते हुए 5.07 लाख क्विंटल धान की आपूर्ति की, लेकिन उनमें से 9,615 किसानों को आज भी उनका हक नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें -पलामूः">https://lagatar.in/palamu-on-the-success-of-operation-sindoor-bjp-leaders-took-out-tricolor-yatra/">पलामूः

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा
भुगतान की प्रक्रिया में अनियमितता और भ्रष्टाचार
भुगतान की प्रक्रिया में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिसका एक उदाहरण हजारीबाग जिले में ही दो दरों में 40 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है, जो शासन प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है. जब अन्नदाता ही भूखा रह जाए, तो वह शासन नहीं, शर्म है. झारखंड की कृषि व्यवस्था एक गहरे संकट से गुजर रही है. राज्य खाद्य निगम के रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक लगभग 128 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/instructions-to-give-15-lakh-pension-to-retired-chief-justice-of-high-court/">हाईकोर्ट

के रिटायर्ड चीफ जस्टिस को 15 लाख पेंशन देने का निर्देश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp