ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा
भुगतान की प्रक्रिया में अनियमितता और भ्रष्टाचार
भुगतान की प्रक्रिया में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिसका एक उदाहरण हजारीबाग जिले में ही दो दरों में 40 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है, जो शासन प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है. जब अन्नदाता ही भूखा रह जाए, तो वह शासन नहीं, शर्म है. झारखंड की कृषि व्यवस्था एक गहरे संकट से गुजर रही है. राज्य खाद्य निगम के रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक लगभग 128 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/instructions-to-give-15-lakh-pension-to-retired-chief-justice-of-high-court/">हाईकोर्टके रिटायर्ड चीफ जस्टिस को 15 लाख पेंशन देने का निर्देश