Search

युवती ने प्यार का इजहार नहीं किया तो युवक ने खुद को मार ली गोली

Patna:  पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर गांव में गुरुवार की अहले सुबह डांसर (युवती) ने आइ लव यू नहीं बोला तो 21 साल के युवक ने खुद को गोली मार ली. इसके बाद युवक की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई. मृतक सुमित कुमार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लहसुना गांव का रहने वाला है. वह अनुज सिंह का पुत्र था.

क्या है मामला

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सुमित ने अपने दोस्तों के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर दूर सिकंदरपुर निवासी कृष्णा सिंह के खाली मकान में बुधवार रात डांस का आयोजन कराया था. जहां उसके साथ के ही युवक ने महिला डांसर को बुलाया था. रात से सुबह तक सभी खूब मस्ती करते रहे. बताया जाता है कि सुमित और उसके दोस्तों ने इस दौरान जमकर शराब पी रखी थी. सुबह डांस खत्म होने पर डांसर अपने कमरे में चली गई. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-police-constable-recruitment-admit-card-can-be-downloaded-from-january-5/">बिहार

पुलिस सिपाही भर्ती का एडमिट कार्ड 5 जनवरी से कर सकते हैं डाउनलोड

डांसर के आई लव यू नहीं बोलने पर खुद को मार ली गोली

डांस खत्म होने के बाद सुमित युवती के पास पहुंच गया. उसने डांसर को आइ लव यू बोलने को कहा. जब डांसर ने नहीं कहा तो सुमित ने खुद को गोली मार ली. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि गोली लगने से सुमित की मौत हो चुकी है. इसे भी पढ़ें-गया">https://lagatar.in/shot-fired-in-gaya-court-attack-on-youth-who-came-to-testify/">गया

कोर्ट में चली गोली, गवाही देने आये युवक पर हमला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp