alt="विद्यापति" width="616" height="315" /> विद्यापति स्मारक समिति की बैठक[/caption] इसे भी पढ़ें- सांसद">https://lagatar.in/mp-sunil-soren-raised-voice-for-phulo-jhano-medical-college-in-lok-sabha/27248/">सांसद
सुनील सोरेन ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के लिए लोकसभा में उठाई आवाज समिति के अध्यक्ष झा ने कहा कि रांची जयनगर एक्सप्रेस को रांची से ही चलाने के लिए आंदोलन में मिथिला समाज के अन्य संगठनों का भी समर्थन हासिल है. इतना ही नहीं आंदोलन न केवल झारखंड बल्कि मिथिलांचल में भी शुरू हो गया है. उन्होंने मिथिलांचल वासी एवं नेपाल में बसे मैथिली भाषा-भाषियों से आग्रह किया कि वह सभी इस आंदोलन को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश करें. उन्होने कहा है कि समिति ने रेलवे के आलाधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है. रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम से भी इसी मामले को लेकर बात की गई. उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है. साथ ही रांची रेल मंडल के डीआरएम भी सहयोग कर रहे हैं. चीफ मैनेजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर आशीष भाटिया ने आश्वासन दिया है कि सारी बातें अंतिम दौर में चल रही हैं. इस ट्रेन का परिचालन बहुत जल्द शुरू होगा. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-movement-reached-america-pm-and-embassies-appeal-to-send-roses/27254/">किसान
आंदोलन पहुंचा अमेरिका, पीएम और दूतावासों को गुलाब भेजने की अपील समिति ने जानकारी दी कि बिहार के दरभंगा स्थित मनीगाछी में बिहार के संयोजक बसंत झा ने एक आवश्यक बैठक कर सांसद गोपाल जी ठाकुर को इस जन आंदोलन से अवगत कराया. जयंत झा, ज्ञानदेव झा, विजेंद्र कुमार झा, सुदिष्ट झा, दिलीप झा, बच्चाराम झा, बिहारी यादव, रंजीत लाल दास, शिवराम मिश्रा आदि उपस्थित थे. इसे भी देखें-

Leave a Comment