Vishrampur ( Palamu) : विश्रामपुर मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष प्रियंका देवी ने तथा संचालन प्रो. फरीद खान ने किया. बैठक में सबसे पहले सेविकाओं ने दिवंगत सेविका साथी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन भी रखा गया. मामूम हो कि फुलिया आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका फूल कुमारी देवी (54) व इलायची देवी (53) की मौत नवंबर माह में हो गयी थी. बैठक में दिवंगत सेविका के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व अनुकंपा के आधार पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग सरकार से की गयी. बैठक के दौरान पोषाहार की लंबित राशि और बकाया मानदेय भुकतान पर भी चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें-बोकारो : क्षेत्रीय भाषा में भोजपुरी व मगही को शामिल करने पर फूटा गुस्सा
सेविकाएं विपरीत परिस्थिति में कार्य कर रही है
बैठक में मुख्य अतिथि आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रमंडलीय संयोजक शिववंश मिश्रा ने कहा कि सेविका विपरीत परिस्थिति में कार्य कर रही है. सरकार व पदाधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण सेविकाएं आर्थिक तंगी से भी गुजर रही है. पिछले 10 माह से पोषाहार की राशि लंबित है. तीन माह से मानदेय भी नही मिला है. सेविकाओं से बीएलओ का अतिरिक्त कार्य भी कराया जा रहा है. बीएलओ के अतिरिक्त कार्य का भी भुकतान नही हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर एक सफ्ताह के अंदर सेविका व सहायिका की समस्यायों का समाधान नही किया जाता तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा. बैठक में रूपा देवी,बिमला देवी,मीणा देवी,सुमन देवी,मुन्नी देवी,अनार देवी,नूरजहां बीबी,कामेश्वर केशरी,श्रवण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.