Medininagar: विश्रामपुर मझिआव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी जागृति दुबे ग्रामीणों के बीच पहुंची. उन्होंने बताया कि जनता मौका देगी तो बिश्रामपुर मझिआव विधानसभा क्षेत्र में कल कारखाने खुलेंगे. साथ ही क्षेत्र के लोगों को मिलेगा रोजगार. क्षेत्र में बहु बेटियों को नहीं ढोना पड़ेगा पानी. इसकी गारंटी है. गर्मी के दिनों में छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं कोयल नदी में चिलचिलाती धूप में पेयजल लाने जाती हैं. पीने का पानी हो या किसानों के लिए सिंचाई कि समस्या हो, इस पर कोई जनप्रतिनिधि ने कार्य पूरा नहीं किया.
कहा कि मैं विधायक बनते ही इस पर आवाज उठाकर समस्या को दूर करूंगी. इस बार क्षेत्र में अगर विकास देखना चाहते हैं तो ईवीएम मशीन के 11नंबर पर डीजल पंप छाप निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं. मौके पर साहिल खान, सुहैल खान, सोनू भुइयां, एजाज खान, गुडडू रवि, मोहित चंद्रवंशी, रोहित रजक, विजय राम सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, बोले – फिर बनेगी गठबंधन की सरकार
Leave a Reply