Search

अगर आप भी चाहते हैं घने और काले चमकते बाल, तो अपनायें ये घरेलू उपाय

LagatarDesk : आज कल हर कोई बालों की समस्या से परेशान है. बालों का झड़ना, सफेद बाल, डैंड्रफ और ड्राई हेयर की समस्या आम हो गयी है. कई लोगों का हेयर ग्रोथ भी बहुत कम होता है. अगर आप भी घने लंबे बाल चाहते हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्ख अपना सकते हैं. इससे आपके हेयर की क्वालिटी भी अच्छी होगी और बाल जल्दी बढ़ेंगे.

इन घरेलू उपायों से बालों की समस्या होगी दूर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/2020_72020071618022456934_0_news_large_23.jpeg"

alt="" width="660" height="387" /> अगर आप भी हेयर ग्रोथ बढ़ाने के तरीके ढ़ूढ रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय. जिससे आपका हेयर तेजी से बढ़ेगा. आपको बता दें कि हेयर ग्रोथ के लिए करी पत्ता, अदरक, प्याज का रस, अंडा और एलोवेरा का इस्तेमाल करके हेयर मास्क बना सकते हैं.

करी पत्ते का हेयर मास्क या ऑयल बालों में लगाये

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/sd.jpg"

alt="" width="600" height="449" /> • करी पत्ते को आप दो प्रकार से उपयोग कर सकते हैं. करी पत्ता को हेयर ऑइल या फिर हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस तरह से हेयर मास्क और हेयर ऑयल बनाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं. • हेयर ऑयल बनाने के लिए करी के पत्तों को नारियल के तेल में कुछ समय तक बॉयल करें और ठंडे होने पर बालों में लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें. • हेयर मास्क बनाने के लिए करी पत्ता का पेस्ट बनाकर उसे दही में मिक्स करके बालों में लगाये. आपके रूखे और बेजान बालों में चमक आयेगी.

अदरक लगाने से बालों का बढ़ेगा ग्रोथ 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/How-to-make-your-hair-shiny-with-ginger-oil.jpg"

alt="" width="707" height="354" /> अकसर महिलाएं अदरक का प्रयोग चाय और कोल्ड जैसी बीमारियों से बचने के लिए करती है. हालांकि इसका इस्तेमाल इतने तक ही सीमित नहीं है. बता दें कि अदरक में एंटी-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज पायी जाती है जो बालों का ग्रोथ बढ़ाने में मदद करती है. अदरक का इस्तेमाल से बालों को झड़ने कम होता है.

ऐसे करें अदरक हेयर मास्क का प्रयोग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/02_6400111_835x547-m.jpg"

alt="" width="835" height="547" /> अदरक का प्रयोग आप हेयर मास्क के रूप में कर सकते है. हेयर मास्क बनाने के लिए अदरक के पेस्ट में दही और मेहंदी को मिक्स करके उसे बालों में लगाये. 30-40 मिनट तक उसे ऐसे ही छोड़ दें. फिर सादे पानी से धो लें. इससे सर में डैंड्रफ, फुंसी, खुजली, सीबम, बॉइल्स जैसी समस्या दूर हो जाती है.

प्याज के रस से मजबूत होते हैं बाल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/onion-juice-1595595104.jpg"

alt="" width="1163" height="675" /> अगर आपके सर पर बाल कम है तो प्याज का रस काफी फायदेमंद हो सकता है. इसको लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं. इसके रस को आप अपने स्कैल्प और बालों पर लगायें और कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर शैम्पू कर लें.

एलोवेरा से डैंड्रफ की समस्या होगी दूर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/untitled_1_1_5018035_835x547-m.jpg"

alt="" width="835" height="547" /> एलोवेरा भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे भी डैंड्रफ की समस्या दूर होती है. इसके लिए आप एलोवेरा की पत्तियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. ध्यान रहे कि पत्ता ना ज्यादा बड़ा होना चाहिए और ना ही ज्यादा महीन. पत्ते को मिडियम साइज में काटे ताकि अंदर से जेल आसानी से निकल सके.

ऐसे बनाये एलोवेरा जेल से तेल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/img_20210619_211919_500_6904839_835x547-m.jpg"

alt="" width="835" height="547" /> एक बर्तन में नारियल तेल लेकर उसे गर्म करें. बता दें कि नारियल तेल की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि ऐलोवेरा उसमें अच्छी तरह डूब जाये और अच्छी तरह पक सके. अब 5 मिनट के लिए एलोवेरा को तेल में पकने दे. जब ये पूरी तरह पक जाये तो बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें. ध्यान रहे कि आप हर दो सप्ताह में नया तेल तैयार करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp