कई बेहतरीन फ्लेवर के पान हैं मौजूद
आम के फ्लेवर से लेकर कुल्फी के फ्लेवर तक वाले पान यहां मिलते हैं. इतना ही नहीं आप ऑनलाइन ऑर्डर कर घर बैठे भी पान मंगा सकते हैं. स्टार्टअप करने वाले संजीव ने हजारीबाग शिशु विद्या मंदिर से 2003 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. उसके बाद संजीव ने मार्खम कॉलेज प्रसिद्ध संत कोलंबस कॉलेज से बीएससी की डिग्री हासिल की. संजीव बिनोवा विश्वविद्यालय के टॉपर छात्र रहे हैं. कॉलेज की पढ़ाई के बाद बीआईटी से संजीव ने एमबीए किया. वर्तमान में टीसीएस कोलकाता में अपनी सेवा दे रहे हैं.वर्क फ्रॉम होम के दौरान आया पान बेचने का आइडिया
संजीव लॉकडाउन के वक्त से ही वर्क फ्रॉम होम पर हैं. इस दौरान उन्होंने यह स्टार्टअप शुरू किया है. संजीव का कहना है कुछ नया करने का सोच रहे थे और इन दिनों काफी सोशल साइट पर सर्च भी कर रहे थे, ऐसे में उन्हें हजारीबाग में कुछ नया करने का विचार आया. संजीव ने बताया कि उसके बाद ही मैंने पान की दुकान खोली. संजीव ने कहा कि, मैं चाहता हूं कुछ लोगों को रोजगार दूं और इसके जरिए मैंने आज 5 लोगों को रोजगार दी है. 2018 में मेरी शादी हुई. मेरी यही सोच है कि कुछ ऐसा करो, जिससे पूरे देशभर में मेरा बनाया हुआ प्रोडक्ट का चेन खुल सके. संजीव हजारीबाग के खीरगांव के रहने वाले हैं. करोना काल में कई लोगों की नौकरी चली गयी. कई लोगों ने तो पैसों की तंगी की वजह से आत्महत्या तक कर ली. ऐसे में देशभर में बेरोजगारी बढ़ी है. तो ऐसे में व्यापार को एक नए तरीके से पेश किये जाने पर ना सिर्फ खुद अपने पैरों पर खड़ा हुआ जा सकता है, बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दिया जा सकता है. जिसका जीता जागता प्रमाण हजारीबाग के संजीव हैं. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-police-is-conducting-medical-examination-of-prashant-and-sheela-in-sadar-hospital-may-apply-in-court-today-to-increase-remand/">सरायकेला: पुलिस प्रशांत व शीला का मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी [wpse_comments_template]
Leave a Comment