Search

अगर आपको नहीं लग रही भूख , तो हो जाएं सावधान, ओमिक्रॉन से हो सकते हैं संक्रमित!

LagatarDesk :     देशभर में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. दुनिया भर के वैज्ञानिक ओमिक्रॉन के बारे में नयी-नयी जानकारियां जुटा रहे हैं. WHO ने भी ओमिक्रॉन को लेकर चेतावनी दे चुका है. WHO के अनुसार, कोरोना वायरस के किसी भी वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है. अब जाकर कोरोना के लक्षण भी सामने आ रहे हैं.

 ओमिक्रॉन के लक्षणों पर नहीं दिया गया ध्यान तो केस में होगी वृद्धि

डॉक्टर्स ने ओमिक्रॉन के एक असामान्य लक्षण के बारे में बताया है.  जिस पर आमतौर पर लोग ध्यान नहीं देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की भी राय है कि यदि ओमिक्रॉन के लक्षणों पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके मामले में लगातार बढ़ोतरी होगी. यही वजह है कि लोगों को किसी भी तरह के लक्षण को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी जा रही है.

ये हैं ओमिक्रॉन के असामान्य लक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/pcos_thumb_1200-sixteen_nine.jpg"

alt="" width="948" height="533" /> कोरोना के सबसे आम लक्षणों में स्वाद और सुगंध का चले जाना, बुखार, गले मे खराश और शरीर दर्द हैं. लेकिन  ओमिक्रॉन से संक्रमित में ये लक्षण नहीं पाये जा रहे हैं. अब तक के डेटा के आधार पर ओमिक्रॉन के ज्यादातर मरीजों में एक खास लक्षण पाया जा रहा है और वो है भूख ना लगना. यदि आपको भूख नहीं लगने के अलावा भी कुछ लक्षण दिख रहे हैं. तो आपको किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट से जरूर परामर्श लेना चाहिए. उसके बाद कोविड टेस्ट करा लेना चाहिए.

ओमिक्रॉन से संक्रमित में मिल रहें सामान्य फ्लू जैसे लक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/images-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> दूसरी तरफ ओमिक्रॉन से संक्रमितों में सामान्य फ्लू  जैसे ही लक्षण मिले हैं. इनमें सबसे आम लक्षण शरीर में कमजोरी है. लगभग सभी मरीजों में ये लक्षण पाये जा रहे हैं. इसके अलावा गले में खराश और बुखार भी हो रहे हैं.   बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 1700 केस सामने आ चुके हैं. इस बीच इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम का कहना है कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन की संक्रमकता दर,  इम्यून से बचने की क्षमता और गंभीरता पर स्पष्ट साक्ष्य सामने नहीं आये  हैं. INSACOG ने कहा कि अभी भी डेल्टा वैरिएंट दुनिया भर में चिंता का विषय बना हुआ है. इसे भी पढ़े : हेहल">https://lagatar.in/the-genie-of-the-barge-land-in-hehal-zone-came-out-again-the-hearing-was-completed-in-the-commissioners-court-the-decision-was-safe/">हेहल

अंचल स्थित बजरा जमीन का जिन्न फिर से आया बाहर, कमिश्नर कोर्ट में सुनवाई पूरी,फैसला सुरक्षित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp