LagatarDesk : ऑयली और चिपचिपे बाल किसी को पसंद नहीं होते हैं. खासकर लड़कियों को तो बिल्कुल भी नहीं. ऑयली और चिपचिपे बाल होने से लुक पर भी असर पड़ता है. आप चाहे कितनी भी अच्छी ड्रेस पहन लें. लेकिन अगर आपके बाल अच्छे नहीं लगेंगे तो आपका लुक खराब हो जायेगा. इससे आपके कॉन्फिडेंस में भी कमी आ जाती है. इतना ही नहीं ऑयली और चिपचिपे बाल मूड भी चिड़चिड़ा हो जाता है. गर्मियों में खासकर ऐसा देखने को मिलता है. लेकिन पसीने के कारण किसी-किसी के बाल सालों भर ऑयली और चिपचिपे रहते हैं. गंदगी जमा होने के कारण स्कैल्प में भी खुजली होती है. ऐसे में अपने बालों का खास देखभाल और साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है.
ऑयली और चिपचिपे बाल से निजात पाने के लिए फॉलो करके ये टिप्स
ऑयली और चिपचिपे बाल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं. लेकिन नतीजा जीरो निकलता है. लाख कोशिशों के बावजूद ऑयली और चिपचिपे बाल से निजात नहीं मिल पाता है. आज हम अपने आर्टिकल में आपको कुछ उपाय बतायेंगे, जिसको फॉलो करके आप ऑयली और चिपचिपे बाल से निजात पा सकते हैं. तो चलिये जानते हैं…..
रीठा से स्कैल्प का करें 15 मिनट तक मसाज
रीठा बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. रीठा का इस्तेमाल करने से आपके स्कैल्प पर जमी गंदगी निकल जाती है. रीठा को बालों में लगाने के लिए उसको गर्म पानी में भिगाना होगा. सबसे पहले एक कप पानी लें और उसमें मुट्ठी पर रीठा भिगो दें. इसे कम से कम एक घंटे के लिए भिगोकर रखें. फिर इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधी ना हो जाये. फिर पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब पानी हल्का ठंडा (गुनगुना) हो जाये तो उसे अच्छे से मिक्स कर ले. इसके बाद इस पानी को छान लें और अपने बालों में शैंपू की तरह इस्तेमाल करें. बाल में पानी लगाने के बाद 15 मिनट तक स्कैल्प का मसाज करें. फिर शैंपू या पानी से बाल धो लें.
शिकाकाई और आंवला का मिश्रण बालों में लगाये
शिकाकाई और आंवला का इस्तेमाल करने से भी चिपचिपे और ऑयली बाल से छुटकारा मिलेगा. शिकाकाई में क्लेंजिंग गुण होते हैं. जो बालों में जमी गंदगी को साफ करता है. साथ ही आंवला बालों में कंडीशनर का काम करता है. शिकाकाई और आंवला को मिलाकर आप शैंपू बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले दो कप पानी लें. इसमें एक बड़ा चम्मच शिकाकाई और एक बड़ा चम्मच आंवला पाउडर डालें. इसको अच्छी तरह से उबाल लें. पानी जब गुनगुना हो जाये तो उसको छान लें. फिर इसे स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें. फिर शैंपू या पानी से इसे धो लें.
मेहंदी हेयर पैक से डैंड्रफ से मिलेगी मुक्ति
मेहंदी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. मेहंदी हैयर पैक का इस्तेमाल करते आप चिपचिपे और ऑयली बाल से निजात पा सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप एक कटोरी में पांच बड़े चम्मच मेहंदी पाउडर लें. इसमें दो बड़े चम्मच नारियल तेल और दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलायें. इसे अच्छी तरह से मिक्स करें. इसको अपने बालों और स्कैल्प पर लगायें और एक घंटे बालों को कवर करके रखें. इसके बाद माइड शैंपू या फिर पानी से बालों को धो लें. इससे डैंड्रफ निकालता है. साथ ही इसका इस्तेमाल करने से बाल ऑयली भी नहीं होता है.
प्राकृतिक चीजों से ऐसे बनाये हेयर मास्क
आज हम आपको कुछ हेयर मास्क के बारे में बतायेंगे. इन हेयर मास्क को प्राकृतिक चीजों से बनाया जाता है. जिसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं. इन हेयर टिप्स को फॉलो करके आप काले, घने और लंबे बाल पा सकते हैं. साथ ही चिपचिपे और ऑयली बाल से भी आपको मुक्ति मिलेगी. आपको हेयर मास्क बनाने के लिए दो बड़ा चम्मच रीठा पाउडर, शिकाकाई पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, आंवला पाउडर, नींबू का रस और एक कप पानी की जरूरत होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि पानी में पहले से करी पत्ता डाल कर रखे. फिर सभी चीजों का मिलाकर पेस्ट बना लें.
Leave a Reply