Search

पानी के बिल को लेकर हैं परेशान तो RMC में करें शिकायत, अगले महीने होगी कमिटी की बैठक

Ranchi: अगर आप पानी के बिल की समस्या से परेशान हैं तो नगर निगम में शिकायत कर सकते हैं. रांची नगर निगम क्षेत्र में रह रहे वैसे लोग जिन्होंने वाटर कनेक्शन नहीं लिया है बावजूद इसके उन्हें पानी का बिल भेजा जा रहा है, ऐसे लोग रांची नगर निगम कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिससे उनकी समस्या का निदान हो सके, क्योंकि अगले महीने रांची नगर निगम की वेवर कमेटी की बैठक होने वाली है. जिसमें इस तरह के आवेदनों पर निर्णय लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-hearing-of-dlc-the-writer-business-gave-assurance-of-settlement-to-the-workers-on-may-6/">जमशेदपुर:

डीएलसी के यहां सुनवाई में राइटर बिजनेस ने मजदूरों को दिया 6 मई को सेटलमेंट का भरोसा

52 लोगों ने की शिकायत

इसके अलावा जिन लोगों को लगता है कि उन्हें उपयोग के हिसाब से काफी ज्यादा बिल भेजा जा रहा है, वह भी निगम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक 52 लोगों ने आवेदन के जरिये निगम में बिना कनेक्शन पानी का बिल आने और अधिक बिल आने से संबंधित शिकायत की है.

बैठक में होगा फैसला

निगम में शिकायत के बाद अभियंताओं की एक टीम शिकायतकर्ता के घर का भौतिक निरीक्षण करती है. जिसमें यह देखा जाता है कि उपभोक्ता की शिकायत सही है या गलत. वेवर कमेटी की बैठक में उनकी शिकायतों पर निर्णय लिया जाता है. इसे भी पढ़ें-स्कूल">https://lagatar.in/after-returning-from-school-the-child-is-having-fever-so-there-is-no-heat-somewhere/">स्कूल

से लौटने के बाद बच्चे को आ रही फीवर, तो कहीं लू तो नही !
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp