डीएलसी के यहां सुनवाई में राइटर बिजनेस ने मजदूरों को दिया 6 मई को सेटलमेंट का भरोसा
52 लोगों ने की शिकायत
इसके अलावा जिन लोगों को लगता है कि उन्हें उपयोग के हिसाब से काफी ज्यादा बिल भेजा जा रहा है, वह भी निगम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक 52 लोगों ने आवेदन के जरिये निगम में बिना कनेक्शन पानी का बिल आने और अधिक बिल आने से संबंधित शिकायत की है.बैठक में होगा फैसला
निगम में शिकायत के बाद अभियंताओं की एक टीम शिकायतकर्ता के घर का भौतिक निरीक्षण करती है. जिसमें यह देखा जाता है कि उपभोक्ता की शिकायत सही है या गलत. वेवर कमेटी की बैठक में उनकी शिकायतों पर निर्णय लिया जाता है. इसे भी पढ़ें-स्कूल">https://lagatar.in/after-returning-from-school-the-child-is-having-fever-so-there-is-no-heat-somewhere/">स्कूलसे लौटने के बाद बच्चे को आ रही फीवर, तो कहीं लू तो नही ! [wpse_comments_template]

Leave a Comment