Search

संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? हम तैयार हैं : हेमंत सोरेन

Ranchi : भाजपा नेता निशिकांत दूबे के बयान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा, संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हम तैयार हैं! जय झारखंड! हेमंत सोरेन ने कहा, भाजपा सांसद केंद्रीय एजेंसियों के प्रवक्ता बने बैठे हैं. सीलबंद लिफाफे में क्या लिखा है, इसके बारे में वे तरह-तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं. मेरे विरोधी एक बात कान खोल कर सुन लें. झारखंड की जनता मेरे साथ है. वे कुछ भी कर लें, जनता दरबार में जीत मुझे ही मिलेगी. हेमंत सोरेन ने कहा, झारखंड जैसे राज्य में एक आदिवासी का मुख्यमंत्री होना काफी मायने रखता है. जो लोग विश्व आदिवासी दिवस पर देश की 10 प्रतिशत आबादी को एक शुभकामना संदेश देना भी मुनासिब नहीं समझते. उन्हें मेरे मुख्यमंत्री पद पर रहने से कितना कष्ट होता होगा, वह हम समझ सकते हैं. इसे भी पढ़ें- 6th">https://lagatar.in/on-6th-jpsc-sc-said-the-rules-were-made-by-the-government-and-jpsc-it-was-not-the-fault-of-the-applicants-read-the-full-order/">6th

JPSC पर SC ने कहा- नियम सरकार और JPSC ने बनाये थे, प्रार्थियों की गलती नहीं थी, पढ़ें पूरा आदेश

केंद्रीय एजेंसियां उनके इशारे पर चल सकती है, पर झारखंडी जनमानस नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा, इनकी शकुनी सरीखी चाल से उन्हें डर नहीं है. उन्हें अपने काम पर भरोसा है. हजारों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका दीदी एवं रसोइया दीदी के लिए बुधवार को ही सरकार ने बड़ा निर्णय लिया. उसे अब पूरा करना है. ऐसे में मेरे विरोधी अपनी पूरी ताकत लगा लें, मैं डटा हूं, मेरे लोग मेरे साथ खड़े हैं. मेरे विरोधी क्या कर सकते हैं. केंद्रीय एजेंसियां उनके इशारे पर चल सकती है, पर झारखंडी जनमानस नहीं. इसे भी पढ़ें- राजभवन">https://lagatar.in/bjp-leaders-kept-their-eyes-on-raj-bhavan-from-morning-till-evening/">राजभवन

पर सुबह से शाम तक टिकी रही भाजपा नेताओं की नजर

सवा तीन करोड़ झारखंडी समाज के फायदे के लिए हमने काम को आगे बढ़ाया

मुख्यमंत्री ने अपने सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि भी बतायी. उन्होंने कहा, राज्य सरकार के ढाई साल वाले कार्यकाल में पूरा दो साल कोविड से तबाह रहा, फिर भी हम काम करते रहे. हमने 12 लाख नये लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा. 7 लाख नये लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड और 15 लाख नये परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया. 1.26 लाख सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के बहाली के संबंध में निर्णय लिया, 70,000 पुलिसकर्मियों के लिए क्षतिपूर्ति अवकाश और नेतरहाट फायरिंग रेंज के संबंध निर्णय लिया. लगभग 400 आदर्श विद्यालय पर काम शुरू किया. 62,000 पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया. शिक्षक के 50,000 नये पदों का सृजन किया. झारखंडी भाषा के 1,500 शिक्षकों के पदों का सृजन किया. राज्य सरकार की मदद से आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा. कुल मिलाकर सवा तीन करोड़ झारखंडी समाज के फायदे के लिए हमने काम को आगे बढ़ाया. इसे भी पढ़ें- Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-prem-prakash-has-been-taken-on-remand-by-ed-in-pankaj-mishra-case-read-the-6-questions-that-ed-is-looking-for-answers/">Lagatar

Exclusive: प्रेम प्रकाश को पंकज मिश्रा से जुड़े केस में ED ने लिया रिमांड पर, पढ़िए वो 6 सवाल जिनका जवाब ढूंढ रही ED
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp