Ranchi : देश के हर नागरक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन और प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सौंपा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे. राज्यपाल से मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में डॉ उरांव ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को अगर फ्री वैक्सीन दिया जा सकता है तो 18 से 44 वर्ष के युवाओं ने क्या गुनाह किया है.
केंद्र सरकार ने सबको फ्री वैक्सिनेशन देने का वादा भी किया था और इस बाबत लगभग 360 करोड रुपए आवंटित भी किए थे, फिर भी केंद्र सरकार का यह अमानवीय व्यवहार समझ से परे है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण की मूल्य निर्धारण पर भी देश सकते में है कि एक ही टीके के तीन कीमत कैसे हो सकते हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने भी मूल्य निर्धारण पर सरकार से सवाल पूछे हैं. डॉ उरांव ने कहा कि भारत में संघीय ढांचा है और देश में अब तक संघीय व्यवस्था में सभी प्रकार के टीके पिछले 70 वर्षो में केंद्र सरकार उपलब्ध कराती रही है. यहां तक कि दुनिया के अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों को फ्री टीका दिलाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें - सीवीसी">https://lagatar.in/cvc-said-that-officers-doing-jobs-in-private-sector-immediately-after-retirement-is-a-case-of-misconduct/81869/">सीवीसी
ने कहा, अधिकारियों का सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद निजी क्षेत्र में नौकरी करना कदाचार का मामला
राष्ट्रपति तक पहुंचाने की भी मांग की
राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जब पूरी दुनिया अपने लोगों को वैक्सीनेट कर रही थी तब हम अपनी पीठ स्वंय थपथपा रहे थे. आने वाले दिनों में अगर हमें कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकना है तो टीकाकरण युद्ध स्तर पर कराने की आवश्यकता है. उन्होंने राज्यपाल से इन मांगों को राष्ट्रपति तक पहुंचाने की भी मांग की. साथ ही राष्ट्रपति से अभिलंब हस्तक्षेप करने की मांग की.
नेता आलमगीर आलम ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के फ्री यूनिवर्सल वैक्सीन दिलाने व एक करोड़ लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से गुहार करने आए हैं.
वैक्सीन को लेकर जिस प्रकार केंद्र सरकार व्यापार करती हुई नजर आ रही है. वह काफी दुखद एवं चिंताजनक है. हम महामहिम से अनुरोध करते हैं कि सभी जरूरी दवाइयों एवं टीका पर जीएसटी नहीं लगनी चाहिए. आलमगीर आलम ने कहा कि पूरे देश को नई टीकाकरण नीति लाकर पूरे देश को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाये एवं प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका देना की व्यवस्था सुनिश्चित की चाहिए. आलमगीर ने भी कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ाई एवं इस बीमारी को हराए जाने का यही एकमात्र रास्ता है. हर भारतीय को कोरोना से जीत दिलाने का भी यही एकमात्र रास्ता है.
इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/former-chief-secretary-of-west-bengal-alapan-bandyopadhyay-sent-a-reply/81764/">पश्चिम
बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने भेजा जवाब, केंद्र सरकार की अगली कार्रवाई जल्द
Leave a Comment