Search

पार्ले जी बिस्किट नहीं खाया तो होगी अनहोनी!, दुकानों में लगी भीड़

Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी जिले में पिछले दिनों पार्ले जी बिस्किट को लेकर एक अफवाह काफी तेजी से फैली. जिसके बाद जिले के सभी दुकानों में भीड़ लग गयी. पार्ले जी बिस्किट को जितिया पर्व से जोड़कर  अफवाह फैलायी गई  थी. जिसमें कहा जा रहा था कि घर में जितने भी बेटे हैं उन सब को पार्ले जी बिस्किट खाना अनिवार्य है, नहीं तो उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. बता दें कि जितिया पर्व में कि पुत्र ​की दीर्घ, आरोग्य और सुखमयी जीवन के लिए माताएं व्रत रखती हैं.  फिर क्या था देखते ही देखते पार्ले जी बिस्किट बेचने वाले दुकानों पर भीड़ जुटने लगी. इसे भी पढ़ें - नौवें">https://lagatar.in/manish-was-not-found-even-on-the-ninth-day-the-women-of-the-return-sat-on-the-ground-in-the-police-station-shops-remained-closed/">नौवें

दिन भी नहीं मिला मनीष, वापसी के लिए महिलाएं थाना में जमीन पर बैठीं, दुकानें रहीं बंद

दुकानों में बिस्किट का स्टॉक खत्म हो गया

अफवाह का असर इस कदर था कि देखते ही देखते जिले के सारे दुकानों में बिस्किट का स्टॉक खत्म हो गयी. लोग अब तक अफवाह पर यकीन कर रहे है. सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई प्रखंडों में यह अफवाह फैली हुई है. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/praise-of-home-minister-amit-shah-and-rss-came-out-from-the-mouth-of-congress-rajya-sabha-mp-digvijay-singh/">कांग्रेस

के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के मुंह से निकली गृह मंत्री अमित शाह और RSS की तारीफ…

गुरुवार देर रात दुकानों में भीड़ जमी रही 

दुकानदार ने बताया कि अफवाह कब और किसने फैलायी है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन अफवाह फैलने से बिस्किट की बिक्री में अचानक तेजी आ गई है. गुरुवार देर रात तक लोग पार्ले जी बिस्किट खरीदने के लिए दुकान में जमा होते देखे गये है.  जब लोगों से पूछा गया कि वे उसे क्यों खरीद रहे हैं? तो उन्होने बताया कि पार्ले जी बिस्किट नहीं खाने से अनहोनी हो सकती है. वहीं दुकानदार का कहना है कि सभी लोग सिर्फ पार्ले जी बिस्किट की ही मांग कर रहे है. इसे भी पढ़ें -केंद्रीय">https://lagatar.in/central-law-minister-kiren-rijiju-danced-pm-modi-tweeted-the-video/">केंद्रीय

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने किया डांस, पीएम मोदी ने ट्वीट किया वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp