Search

40 से ज्यादा स्पीड गाड़ी चलाई तो होगी कार्रवाई, रांची में लगेंगे SVD कैमरे

Ranchi : रांची शहर में वाहन की गति मापने के लिए 10 चौक- चौराहों पर एसवीडी कैमरे लगाये जाएंगे. जिससे 40 से तेज गति से गाड़ी चलाने पर चालान कटेगा. तीन बार तक पकड़े जाने पर 500 से 1000 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. तीन से अधिक बार पकड़े गए तो ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा. कैमरा लगाने का काम जिला परिवहन विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है. वहीं रांची कॉलेज प्ले ग्राउंड से राजकीय अतिथिशाला तक 30 किमी प्रति घंटा की गति तय की गई है. कहां-कहां लगेंगे एसवीडी कैमरा 1. बड़गाईंटोली भवानीपुर चौक/खरसी दाग ओपी थाना से रांची एंट्री रोड. 2. शहीद मैदान से धुर्वा से गोलचक्कर 3. रामपुर तिराहा रिंग रोड से रांची शहर 4. तितला रिंग रोड चौक से रांची सिटी रोड 5. पिस्का रवि स्टील चौक से पंडरा 6. हिनू एयरपोर्ट रोड 7. सैटेलाइट कॉलोनी चौक से डिबडीह ब्रीज 8. मेसरा रेलवे ओवरब्रिज से डीपीएस ग्रेटर रांची 9. कांके से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय 10. रांची कॉलेज प्ले ग्राउंड से राजकीय अतिथिशाला तक में लगेंगे एसवीडी कैमरा. रोड सेफ्टी इंजीनियर ने क्या कहा इसे लेकर रोड सेफ्टी इंजीनियर गौरव कुमार ने कहा कि कैमरा लगाने का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा है.एसवीडी कैमरे शहर के 10 चौक-चौराहों पर लगाये जाएंगे और गाड़ियों की गति को मापी जाएगी. पहले तीन बार नियम तोड़ने वालों को 500 से 1000 रुपये तक का चालान काटा जाएगा. तीन बार से अधिक नियम तोड़ने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- लोहरदगा">https://lagatar.in/raghuvar-was-stopped-from-going-to-the-spot-in-lohardaga-warned-the-officers-the-balancing-act-of-the-administration-will-not-work/">लोहरदगा

में घटनास्थल पर जाने से रोके गए रघुवर, अफसरों को चेताया- प्रशासन का बैलेंसिंग एक्ट नहीं चलेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp