Ranchi : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हिम्मत है तो राज्य सरकार बाबूलाल मरांडी को छू कर दिखाये. हम स्पष्ट चेतावनी देते हैं.
अगर बाबूलाल मरांडी या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को एक खरोंच भी आती है, तो झारखंड की जनता, भाजपा का हर कार्यकर्ता और हम सब मिलकर सड़कों पर उतरेंगे.
झारखंड को जलने से कोई नहीं बचा सकता है. ये लड़ाई सिर्फ बाबूलाल की नहीं,ये लड़ाई हर उस व्यक्ति की है जो लोकतंत्र और सच के साथ खड़ा है.
बाबूलाल के खिलाफ हमले की साजिश रची जा रही है
आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड की भ्रष्ट सरकार के मुख्यमंत्री और उनके चहेते अफसरों द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को डराने, धमकाने और उन पर हमले की साज़िश रच रहे हैं.
राज्य सरकार सत्ता के मद में डूब चुकी है. भ्रष्टाचार और अपराध ही इसके हाथ पैर बन गये हैं. मुख्यमंत्री आग से खेलने की कोशिश कर रहे. यह भस्मासुर उनके सिर पर ही हाथ रखकर उन्हें भस्म करेगा.
Leave a Comment