Search

शराब के लिये मना किया तो कर दी पत्नी की हत्या

Khunti :  तमाड़ थाना क्षेत्र के बारुकांडे गांव में गुरूवार को मुकलाल मुंडा ने पत्नी सावित्री देवी की  तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर  दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले ली. पुलिस मुकलाल मुंडा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-15-cyber-criminals-27-mobiles-15-atms-and-laptops-recovered/125060/">देवघर

पुलिस के हत्थे चढ़े 15 साइबर अपराधी, 27 मोबाइल, 15 एटीएम और लैपटॉप बरामद

पति -पत्नी में अक्सर  झगड़ें होते थे

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने इस संबंध में बताया कि मुकलाल मुंडा की पत्नी उसे शराब पीने से  मना करती थी. इसे लेकर  पति पत्नी में अक्सर  झगड़ें होते थे. बीती रात भी  मुकलाल मुंडा शराब पीकर घर आया. वह काफी नशे में था. वह अपनी  पत्नी से झगड़ा करने लगा. वह पैसे की मांग कर रहा था. पत्नी ने पैसे नहीं दिये तो वह सुबह दस बजे के करीब फिर शराब पीकर आया. इस वक्त उसकी नहा रही थी. तभी उसने पत्नी सावित्री देवी की  हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें-किसान">https://lagatar.in/jharkhand-government-ahead-in-issuing-kisan-credit-card-575761-applications-came-in-a-month/124996/">किसान

क्रेडिट कार्ड जारी करने में आगे है झारखंड सरकार, एक महीने में आये 5,75,761 आवेदन

नशा उन्मूलन अभियान से जुड़ी थी सावित्री देवी

मृतक सावित्री देवी महिला समूह से जुड़ी हुई थी और नशा उन्मूलन के लिए गांव में अन्य महिलाओं के साथ मिल कर शराब के खिलाफ प्रचार प्रसार भी कर रही थी. wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp