New delhi : भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को 28.8 प्रतिशत अधिक मामले मिले थे. ओमिक्रॉन के लक्षणों के बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स के द्वारा समय-समय पर जानकारी दी जा रही है.एम्स ने ओमिक्रॉन के पांच लक्षणों को सूचीबद्ध करते हुए इन्हें अनदेखा ना करने की चेतावनी दी है. इन लक्षणों के दिखने का मतलब है कि आपका संक्रमण गंभीर है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी सुरक्षा चूक मामला : केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
ओमिक्रॉन के 5 लक्षण इस तरह हैं
1- सांस लेने में कठिनाई,2- ऑक्सीजन सैचुरेशन में गिरावट,3- सीने में लगातार दर्द/दबाव महसूस हो,4- मेंटल कन्फ्यूजन या या प्रतिक्रिया न दे पाएं, 5- अगर लक्षण 3-4 दिन से ज्यादा रहें या बिगड़ते जाएं तो हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अचानक त्वचा, होंठ या नाखून का रंग बदल रहा हो तो भी अलर्ट हो जाने की जरूरत है.जानकार के मुताबिक, अगर कोई भी वायरस के संपर्क में आता है, तो उसे संपर्क में आने के 5 दिन बाद या जैसे ही कोई लक्षण दिखाई दे, तुरंत टेस्ट कराना चाहिए. यदि किसी को लक्षण दिखते हैं, तो उसको तुरंत क्वारंटाइन हो जाना चाहिए, जब तक कि नेगेटिव रिपोर्ट न आ जाए.
[wpse_comments_template]