Search

कोरोना की चेन तोड़नी है तो जनता को भी करना होगा सहयोग -सिविल सर्जन

Dhanbad: स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह को लेकर धनबाद के सिविल सर्जन गोपाल दास ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, अगर बढ़ते कोरोना वायरस की चेन तोड़नी है तो जनता को भी जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा. लिहाजा अनावश्यक घरों से नहीं निकलें. उन्होंने कहा कि इस महामारी में लोग अपने घरों में ही सुरक्षित रहें. साथ ही मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. जरूरत की चीजें खरीदने के लिए बार बार घर से निकलने के बजाय एक बार ही सप्ताह भर की खरीदारी कर लें.

वीडियो देखिए-

उन्होंने कहा कि इस महामारी के वक्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ताजा भोजन के साथ पौष्टिक आहार जैसे अंगूर, संतरा, नींबू, हरि सब्जी, दूध इत्यादि का सेवन करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कोरोना के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी और हमारा धनबाद कोरोना मुक्त होगा.

Follow us on WhatsApp