Mukesh Kumar Medininagar (Palamu): जिले के सतबरवा में माता शबरी पूजा सह भुइयां परिवार मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता शामिल हुए. छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि अपने समाज को बढ़ाना है तो हमें सामाजिक कुरीतियों को दूर करना होगा. तभी हम अपने समाज में नजदीकी बना सकते हैं. इसके लिए हमें शराब, मांस और मछली का त्याग करना होगा. अपने बच्चों को पढ़ाना होगा तभी हम अपने समाज को आगे ले जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine
War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि इस समाज को बढ़ाने के लिए महादलित का गठन होना अति आवश्यक है. जिसके लिए मैं पूर्व से ही प्रयासरत हूं. इसके लिए झारखंड विधानसभा में प्रश्न भी रख चुका हूं. इस समाज को जब तक शिक्षा की ओर नहीं ले जाता हूं तब तक मैं प्रयास करता रहूंगा. जिला परिषद सतबरवा की चिंता देवी ने कहा कि माता शबरी ने भगवान राम को जूठे बेर खिलाए थे. माता शबरी की श्रद्धा भक्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके मन में भगवान राम के प्रति कैसा प्रेम था. भगवान राम भी एक भिलनी जाति की महिला शबरी के जूठे बेर बड़े चाव से खाए थे. इस अवसर पर राकेश भुइयां, सिकंदर भुइयां, प्रमोद भुइयां, बीरबल भुइयां, विश्वनाथ भुइयां, रामेश्वर भुइयां, राजमोहन भुइयां और सुरेंद्र कुमार भुइयां समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-rained-on-foreign-policy-said-the-country-will-have-to-bear-the-brunt-of-modi-governments-mistakes/">राहुल
गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा [wpse_comments_template]
अपने समाज को बढ़ाना है तो सामाजिक कुरीतियों को दूर करना होगा : पुष्पा देवी

Leave a Comment