इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां किस्मत की धनी मानी जाती हैं
alt="" width="1200" height="800" /> आज हम आपको कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बतायेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां किस्मत की धनी मानी जाती हैं. कहते हैं ये अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी भाग्यशाली होती हैं. ये अच्छी बहू और अच्छी पत्नी साबित होती हैं. ऐसा माना जाता कि इस अक्षर के नाम वाली बहू ससुराल वालों की किस्मत चमका देती हैं.
A अक्षर के नाम की लड़कियां ससुराल में लाती हैं खुशियां
alt="" width="555" height="425" /> ज्योतिष शास्त्र अनुसार, जिन लड़कियों का नाम A अक्षर से शुरू होता है वो काफी खुशमिजाज स्वभाव की होती हैं. इस नाम की लड़कियां खुद भी खुश रहती हैं. साथ ही सभी को भी खुश रखने की पूरी कोशिश करती हैं. इनके दिल में जो आता है ये वही करती हैं. ये अपनी किस्मत खुद लिखने में विश्वास करती हैं. ये अपने घर परिवार के लोगों को खुश रखने की हर संभव कोशिश करती हैं. ये अपने आस-पास खुशियां ही खुशियां बिखेरती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस अक्षर वाले नाम की लड़कियां जिस घर में जाती हैं. वहां धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है.
D अक्षर वाली लड़कियां होती हैं भाग्यवान
alt="" width="600" height="350" /> जिन लड़कियों का नाम D अक्षर से शुरू होता है वो काफी भाग्यवान होती हैं. इन्हें लाइफ में सारी सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं. इन्हें कोई भी चीज तुरंत हासिल हो जाता है. ये संघर्षों से नहीं घबराती. इस नाम की लड़कियां हर जगह एक लीडर की भूमिका निभाती हैं. इस नाम की लड़कियां जिस घर में शादी करके जाती हैं वहां धन-धान्य में वृद्धि होने लगती है. ये अच्छी बहू साबित होती हैं. इन्हें ससुराल में खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है.
L अक्षर वाली लड़की को बहू बनाने से चमकती है किस्मत
alt="" width="870" height="972" /> जिन लड़कियों का नाम L अक्षर से शुरू होता है उन्हें मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसी लड़कियां किस्मत की धनी होती हैं. अपने परिवार के लोगों को लेकर काफी इमोशनल होती हैं. हर किसी को खुश रखने की पूरी कोशिश करती हैं. इस नाम की लड़कियां लाइफ में अपने दम पर अलग पहचान बनाती हैं. इन्हें समाज में खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है. ये जिस घर में शादी करके जाती हैं वहां के लोगों की किस्मत चमक जाती है.
अक्षर G वाली लड़कियां पति और ससुराल वालों के लिए होती हैं लकी
alt="" width="600" height="400" /> जिन लड़कियों का नाम G अक्षर से शुरू होता है वो भी काफी भाग्यशाली मानी जाती हैं. इनके पास धन-धान्य की कमी नहीं होती. ये बहुत ही बुद्धिमान और समझदार होती हैं. ये जिस काम में हाथ डालती हैं वहां सफलता पाती हैं. ये अपने लिए तो लकी होती ही हैं. साथ ही दूसरों के लिए भी लकी होती हैं. ये अपने पति और ससुराल वालों के लिए भी लकी मानी जाती हैं. इस नाम की लड़कियां काफी मेहनती होती हैं और सफलता पाने के लिए दिन रात एक कर देती हैं.

Leave a Comment