Search

दुनिया को बचाना है, तो प्रकृति से जुड़ें : महतो

Bermo : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के कारो बस्ती में सोहराय महोत्सव धूमधाम से 30 जनवरी को मनाया गया. इसमें नायक बाबा राजू मुर्मू और सोहनलाल मांझी शामिल हुए. मांझी बाबा रामेश्वर हेम्ब्रम, जितेंद्र शनिचर मरांडी, बंटी टुडू आदि के नेतृत्व में पूजा - अर्चना की गई. इस अवसर पर अतिथि के रुप में पहुंचे हिंद मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने कहा कि अगर दुनिया को बचाना है, तो इसी तरह प्रकृति से जुड़कर हमें त्योहार मनाने की आवश्यकता है. सोहराय सिर्फ त्योहार ही नहीं है, बल्कि जीवन दर्शन है. संथाल समाज का सबसे बड़ा पर्व : आयोजन समिति के सोहनलाल मांझी ने कहा कि जनजाति संस्कृति और चिंतन पेड़-पौधे से लेकर जीव-जंतु तक की चिन्ता करता है. दिसोम सोहराय महोत्सव आदिवासी संथाल समाज का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. यह प्रत्येक साल जनवरी महीने में धान की फसल खेत से घर खलिहान में आने के बाद मनाया जाता है. धान की फसल कटने के बाद सोहराय पर्व का माहौल पूरे संथाल समाज के गांव में शुरू हो जाता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रदेव महतो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर हेमचंद्र महतो, मेघु दिगार, शिवचरण मुंडा, कुवर मांझी, रवि मुंडा, विनोद टुडू, अजय हेम्ब्रम, सोरामनी देवी , बिरसा हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे. यह भी पढें : जिला">https://lagatar.in/deoghar-instruction-to-constitute-block-committee-in-the-meeting-of-district-jdu/">जिला

जदयू की बैठक में प्रखंड कमेटी गठित करने का निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp