Search

युवाओं की चिंता है तो सीबीआई जांच की हिम्मत दिखाएं सीएम- विनय

Ranchi: जेपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह चंपई सरकार पर जमकर हमले किये. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि चंपई सरकार वाकाई हेमंत सरकार पार्ट-2 साबित हुई है. इस सरकार ने भी हेमंत सोरेन सरकार की तरह भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाया है. राज्य सरकार को यहां के युवाओं की थोड़ी भी चिंता है तो मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की अनुशंसा करे की हिम्मत दिखाएं.

अब झारखंड के युवाओं का भविष्य बेच रही सरकार

विनय ने कहा कि दो साल पहले सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा में एक सेंटर में सीरियल नंबर से अभ्यर्थी पास हुए थे. बाद में किसी का ओएमआर शीट नही मिला और आज जेपीएससी 11वीं की परीक्षा में चतरा और जामताड़ा जिला में प्रश्न पत्र का सील खुला हुआ मिला. इससे पहले जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में 30-40 लाख में प्रश्न पत्र बिका. ईडी की कार्रवाई में भी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के चैट में इसका खुलासा हुआ. कहा कि वर्तमान सरकार में खान, खनिज, कोयला, पत्थर, बालू, दारू के बेचने के बाद अब झारखंड के युवाओं का भविष्य भी बेच रही है.

झारखंड सरकार ने 4 वर्षों तक लोगों को ठगा

प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से राज्य के युवा ठगे जा रहे हैं. प्रति वर्ष 5 लाख सरकारी नौकरी और बेरोजगारी भत्ता की घोषणा का दावा करने वाले लोगों ने युवाओं के साथ छल किया है. 4 वर्षो में राज्य सरकार न ही स्थानीय नीति और न ही नियोजन नीति बना सकी. जो भी नौकरियां बांटी जा रही है वो पूर्व की भाजपा सरकार की देन है. अब भाजपा ही केंद्र और राज्य में एक मात्र विकल्प है. भाजपा सरकार में चुन-चुन कर अपराधी एवं भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक और प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज मौजूद थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp