की बड़ी पहल : सीएम हेमंत 289 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
इन आइएफएस अफसरों के पास कोई संपत्ति नहीं
श्वेताभ सुमन, नवनीत बीआर, मोहित बंसल, अनुराधा मिश्रा, संदीप शिंदे, पुष्कर काले, प्रशांत हिम्मत भविष्कर, वाघ पवन शालीग्राम, शशांक शेखर सिंह, नितिश कुमार, प्रबाल गर्ग, इबिन बिनी अब्राहम, आर्य वीएस, अंशुमन, राहुल मीणा, अहमद बेलाल अनवर, विकास पालीवाल, रौशन कुमार, राहुल कुमार, नितिश कुमार, मनु प्रकाश, कुलदीप मीणा, अविनाश कुमार चौधरी, अंकित कुमार सिंह, अभिरूप सिन्हा, आदित्य नारायण, अभिषेक भूषण, वेद प्रकाश कंबोज, सूरज कुमार सिंह, सत्यम कुमार और दिलीप कुमार यादव.जानिए किस आइएफएस के पास है कितनी संपत्ति
शशिकर सामंता हरमू हाउसिंग कॉलोनी में घरः कीमत एक करोड़ सरायकेला खरसांवा में 1345 वर्गफीट का फ्लैटः कीमत 60 लाख रुपए रांची के कांके में 7820 वर्गफीट जमीनः कीमत पांच लाख रुपए अशोक कुमार रांची के सांगा में 7820 वर्गफीट जमीन लखनऊ में 3314 वर्गफीट में घर कांटाटोली रांची में 1546 वर्गफीट में फ्लैट लखनऊ में कॉमर्शियल प्रोप्रर्टी 222 वर्गफीट गाजियाबाद में घर 1423 वर्गफीट नोटः वर्तमान मूल्य अंकित नहीं किया है शैलजा सिंह लखनऊ में घर- 2152 वर्गफीटः कीमतः दो करोड़ 75 लाख रांची के सांगा में 7820 वर्गफीट जमीनः कीमत 20 लाख खूंटी में 0.50 एकड़ जमीनः कीमत 5.50 लाख पुंदाग में 5000 वर्गफीट जमीनः कीमत 60 लाख परितोष उपाध्याय उत्तराखंड में जमीनः कीमत आठ लाख लखनऊ में घरः कीमतः एक करोड़ नैनीताल में जमीनः कीमतः 1.50 करोड़ रांची में 1450 वर्गफीट का फ्लैटः कीमत 25 लाख विश्वनाथ साह नैनीताल में घरः कीमत 25 लाख नैनीताल में घरः कीमत 55 लाख नैनीताल में घरः कीमत 10 लाख नैनीताल में फ्लैटः कीमतः 47 लाख ए मिश्रा भुवनेश्वर में फ्लैटः 4356 वर्गफीट रांची के सांगा में 7820 वर्गफीट जमीन आरके वाजपेयी सुकुरहुटू में जमीनः 7820 वर्गफीटः कीमत 15 लाख देगरादून में 87 वर्गमीटर में घरः कीमत एक करोड़ रवि रंजन रांची में फ्लैटः कीमत 25 लाख रांची के सांगा में जमीनः कीमत 7.60 लाख अनगड़ा में जमीनः कीमत 7 लाख वाइके दास अरगोड़ा चौक में फ्लैटः कीमत 1.25 करोड़ दरभंगा बिहार में घरः कीमत दो करोड़ दरभंगा में जमीन 0.75 कट्ठाः कीमत 25 लाख रांची के सांगा में जमीनः कीमतः 3.90 लाख यूपी के गौतमबुद्धानगर में फ्लैटः कीमत 1.15 करोड़ जब्बर सिंह जोधपुर में 3600 वर्गफीट जमीन कांके में 7820 वर्गफीट जमीन जोधपुर में 2700 वर्गफीट जमीन जोधपुर में 5400 वर्गफीट जमीन रांची के अरगोड़ा में 1620 वर्गफीट का फ्लैटः कीमत 57 लाख कांटाटोली में फ्लैटः कीमत 20 लाख डी वेंकेट्श्वरलू तेलंगाना में कृषि भूमि दो एकड़ तेलंगाना में कृषि जमीन चार एकड़ तेलंगाना में फ्लैट 1400 वर्गफीट, कीमत 50 लाख तेलंगाना में घरः 484 यार्ड में तेलंगाना में कृषि भूमि 0.5 एकड़ तेलंगाना में कृषि भूमि 1.5 एकड़ तेलंगाना में कृषि भूमि दो एकड़ स्मिता पंकज केरल में जमीन, कीमतः 16 लाख 45 हजार 580 रुपए केरल में 1850 वर्गफीट में घरः कीमत 35 लाख रांची के अरगोड़ा में थ्री बीएचके फ्लैटः कीमत 30 लाख इसे भी पढ़ें -रेलवे">https://lagatar.in/crowd-of-people-going-to-mahakumbh-is-increasing-at-railway-stations-bihar-government-appeals-not-to-go-for-now/">रेलवेस्टेशनों पर बढती जा रही है महाकुंभ जाने वालों की भीड़, बिहार सरकार की अपील, फिलहाल न जायें…उपद्रवियों पर नजर
Leave a Comment