Search

IG व DIG अपने क्षेत्राधिकार में प्रतिनियुक्त वाहिनी की कंपनियों का करेंगे निरीक्षण - DGP

Ranchi: डीजीपी ने कहा है कि आईजी और डीआईजी अपने क्षेत्राधिकार में प्रतिनियुक्त वाहिनी के कंपनियों का निरीक्षण करेंगे. गौरतलब है कि गुरुवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता के द्वारा जैप,आईआरबी एसआईएसएफ, एसआईआरबी वाहिनियों की वर्तमान कार्यप्रणाली के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान डीजीपी ने यह आदेश जारी किया है. इसके अलावा डीजीपी ने कहा कि वहिनी, कंपनी के प्रमुख, वाहिनी, कंपनी का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे. कंपनी में बलों की कमी को पूर्ण करने के लिए पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे. वाहिनी में लोगों के बीच अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाये. वाहिनी में प्रतिनियुक्त वाहन का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे और आवश्यकतानुसार वाहनों के आवंटन के लिए पुलिस मुख्यालय को अवगत करायेंगे. प्रतिनियुक्त सभी कंपनियों में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मी के रहने, खाने पीने की उतम व्यवस्था की जाये. वाहिनी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के प्रोन्नति के साथ उन्हें मिलने वाले वेतन वृद्धि एसीपी,एमएसीपी का समय से लाभ मिल सके, इसका अनुपालन अबिलंब सुनिश्चित किया जायें. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-assigned-task-to-the-departmental-secretaries-said-select-three-major-schemes-of-public-interest/">सीएम

हेमंत सोरेन ने विभागीय सचिवों को सौंपा टास्क, कहा, जनहित की तीन प्रमुख योजनाओं का करें चयन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp