Chatra: आईजी सीआरपीएफ अमित कुमार और जिले के एसपी राकेश रंजन शनिवार को सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. जिले के वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए स्थापित नये केडिमोह कैंप पहुंचे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जवानों से मिलकर उनका हाल जाना. साथ ही वर्तमान स्थिति से अवगत हुए. अधिकारियों ने जवानों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान अधिकारियों ने केडिमोह कैंप के आसपास के गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया. ग्रामीणों को यह एहसास कराने का प्रयास किया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम
मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी [wpse_comments_template]
चतरा: आईजी CRPF और चतरा एसपी ने जवानों का बढ़ाया हौसला, ग्रामीणों के बीच बांटी सामग्री

Leave a Comment