Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को आईजी प्रोविजन पटेल मयूर कन्हैयालाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डायल 112 के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक का उद्देश्य आपातकालीन प्रतिक्रिया सहयोग प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना था.
बैठक में डीआईजी इन्द्रजीत महथा, सहित कई प्रमुख अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हुए. बैठक में ERSS के मुख्य उद्देश्य की समीक्षा की गयी. विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और वृद्धों को त्वरित सहायता पहुंचाने के साथ-साथ एम्बुलेन्स और फायर बिग्रेड से संबंधित सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. इसके अलावा NG-ERSS में जोड़ी जाने वाली नयी सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा ती गयी,
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment