पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है आदेश
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने केंद्र से मिलनेवाली राशि से नयी-नयी बटालियन का गठन तो कर लिया है. लेकिन उनमें कामकाज सुचारु रूप से हो इसकी व्यवस्था के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक, झारखंड में जैप, आईआरबी, एसआईआरबी और एसआईएसएफ की 21 बटालियन का दो एडीजी और 12 आईजी रैंक के अफसरों को निरीक्षण करने की जिम्मेवारी दी गई है और एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभाके सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया
Leave a Comment