Ranchi: जैप 8 लेस्लीगंज और आईआरबी 10 मुख्यालय पलामू का आईजी सुनील भास्कर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी रैंक के कर्मियों के साथ आम सभा आयोजित की. दोनों परिसरों में बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर विस्तृत रिपोर्ट भेजने और जैप मुख्यालय स्तर पर इसका पालन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सशस्त्र गार्ड ड्यूटी और कार्यालय में कर्मियों की संख्या की समीक्षा की. साथ ही सीओ द्वारा नियमित अर्दली रूम और अनुरोध कक्ष के संचालन के लिए निर्देश दिए. सभी कार्य दिवसों पर पीटी, परेड, खेल गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए.
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है आदेश
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने केंद्र से मिलनेवाली राशि से नयी-नयी बटालियन का गठन तो कर लिया है. लेकिन उनमें कामकाज सुचारु रूप से हो इसकी व्यवस्था के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक, झारखंड में जैप, आईआरबी, एसआईआरबी और एसआईएसएफ की 21 बटालियन का दो एडीजी और 12 आईजी रैंक के अफसरों को निरीक्षण करने की जिम्मेवारी दी गई है और एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया