Latehar: पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर ने शुक्रवार को बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर ऑफिस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आगजनी और फायरिंग की घटना ना हो. इसके अलावा सड़क निर्माण के सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्टर, डीओ धारकों के साथ हर 10 दिन में बैठक करने के लिए एसडीपीओ और सीआई को निर्देश दिया.किसी भी धमकी भरे कॉल का आकलन करने, एफआईआर दर्ज करने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए कहा. आईजी ने निरीक्षण कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें - राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा
: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
आईजी ने किया सर्किल इंस्पेक्टर ऑफिस का निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

Leave a Comment