Ranchi: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत में पाकिस्तानी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा मेरे पास सटीक संख्या नहीं है.
मैंने आईजी स्पेशल ब्रांच को कोलकाता में झारखंड एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) से संपर्क करने और नवीनतम आंकड़ा प्राप्त करने का निर्देश दिया है.हमने उन सभी को नोटिस भेजा है जिनके बारे में हमारे पास जानकारी है और वे सभी यहां से चले गए होंगे.झारखंड में, सात दीर्घकालिक वीजा धारक हैं.
रिपोर्ट झारखंड पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया है. सरकार द्वारा भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकारों को भी उनके क्षेत्र में रह रहे पाक नागिरकों की पहचान कर, उन्हें वापस वतन भेजने के कहा गया है.
जानकारी के अनुसार, फिलहाल झारखंड में 10 पाकिस्तानियों के रहने की सूचना है. इनमें से सात लोग लॉन्ग टर्म वीजा पर राज्य में रह रहे हैं. इन सातों में से एक पाकिस्तानी नागरिक रांची, एक हजारीबाग, दो जमशेदपुर और दो धनबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन सभी की रिपोर्ट झारखंड पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है.
इसे भी पढ़ें- भारत ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल