Search

इग्नू जल्द ही परीक्षा संबंधी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेगा : डॉ. मोती राम

Ranchi :  गोस्सनर कॉलेज परिसर में इग्नू विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गयी. बैठक में इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मोती राम ने बताया की इग्नू से जुड़कर विद्यार्थी उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए बताया कि इग्नू ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से इग्नू में नामांकन करा सकते हैं.

स्टडी सेंटर में असाइनमेंट जमा कर सकते हैं

2021 सेशन के विद्यार्थी अपने स्टडी सेंटर में जाकर असाइनमेंट जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जो परीक्षा स्थगित हुई है, उसकी जानकारी इग्नू जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर देगी. इस ऑनलाइन इंडक्शन बैठक का स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन गोस्सनर कॉलेज इग्नू के कोऑॅर्डिनेटर प्रो. विनय कुमार हांसदा द्वारा किया गया. बैठक में कॉलेज के प्रोफेसर प्रो. प्रवीण सुरीन, प्रो. सुब्रतो सिन्हा, प्रो. सुरेंद्र प्रजापति, प्रो. सुशील, प्रो. संतोष,  एंथरस डुंगडुंग सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – स्पाइसजेट">https://lagatar.in/spicejet-gets-relief-from-sc-three-weeks-to-resolve-financial-dispute-with-credit-suisse/">स्पाइसजेट

को SC से मिली राहत, क्रेडिट सुईस से वित्तीय विवाद सुलझाने को तीन सप्ताह का समय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp