स्टडी सेंटर में असाइनमेंट जमा कर सकते हैं
2021 सेशन के विद्यार्थी अपने स्टडी सेंटर में जाकर असाइनमेंट जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जो परीक्षा स्थगित हुई है, उसकी जानकारी इग्नू जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर देगी. इस ऑनलाइन इंडक्शन बैठक का स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन गोस्सनर कॉलेज इग्नू के कोऑॅर्डिनेटर प्रो. विनय कुमार हांसदा द्वारा किया गया. बैठक में कॉलेज के प्रोफेसर प्रो. प्रवीण सुरीन, प्रो. सुब्रतो सिन्हा, प्रो. सुरेंद्र प्रजापति, प्रो. सुशील, प्रो. संतोष, एंथरस डुंगडुंग सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – स्पाइसजेट">https://lagatar.in/spicejet-gets-relief-from-sc-three-weeks-to-resolve-financial-dispute-with-credit-suisse/">स्पाइसजेटको SC से मिली राहत, क्रेडिट सुईस से वित्तीय विवाद सुलझाने को तीन सप्ताह का समय [wpse_comments_template]

Leave a Comment