Search

IIFA Awards 2025: आईफा में छाई लापता लेडीज, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Lagatardesk : IIFA अवॉर्ड्स 2025 का धमाके दार अगाज हो गया है. जिसका आयोजन जयपुर में किया गया है.9 मार्च  की शाम को IIFA अवॉर्ड की शुरुआत हुई, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की और सितारों ने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस  भी किया .तो वहीं  फिल्म `लापता लेडीज` ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया
https://www.instagram.com/reel/DG_fPSrT0zl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DG_fPSrT0zl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by IIFA Awards (@iifa)

">

`लापता लेडीज` की रिकॉर्डतोड़ जीत

फिल्म ने `लापता लेडीज` अलग-अलग कैटेगरी में 10 अवॉर्ड्स अपने नाम किया, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी सक्सेस है. बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर जैसे बड़े अवॉर्ड्स भी इसी फिल्म को मिले. वहीं, फेमस फिल्म मेकर किरण राव को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड्स से नवाजा गया  

कार्तिक को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

भूल भुलैया 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. कार्तिक ने इस अवॉर्ड को अपने करियर का बड़ा माइलस्टोन बताया और कहा कि फिल्म की पूरी जर्नी चैलेंजिग रही. वहीं रवि किशन ने `लापता लेडीज` के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीता और अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए, पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया.

स्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस से सजी रात

  कार्तिक ने शो की शुरुआत `रूह बाबा` के अंदाज में की, जिससे फैंस झूम उठे. वहीं करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर की फिल्म `श्री 420` के पॉपुलर गाने `प्यार हुआ इकरार हुआ` पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी को इमोशनल कर दिया. इस दौरान कृति सैनन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिससे ये रात और भी यादगार बन गई.

IIFA 2025 के बड़े विनर्स की पूरी लिस्ट

  बेस्ट फिल्म: लापता लेडीज बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3) बेस्ट एक्ट्रेस: नितांशी गोयल (लापता लेडीज) बेस्ट डायरेक्टर: किरण राव (लापता लेडीज) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: रवि किशन (लापता लेडीज) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जानकी बोड़ीवाला (शैतान) बेस्ट विलेन: राघव जुयाल (किल) बेस्ट डेब्यू एक्टर: लक्ष्य लालवानी (किल) बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस: प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज) बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: कुणाल खेमू (मदगांव एक्सप्रेस)  

किसने जीते कितने अवॉर्ड

लापता लेडीज- 10 भूल भुलैया 3- 3 किल- 3
आर्टिकल 370- 2

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp